एमडब्ल्यूसी 2019: सैमसंग से भी शानदार फोल्डेबल फोन लाया हुआवई, कुछ सेकेंड में होगा चार्ज

Join Us icon

सैमसंग ने हाल ही में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब चाइनीज स्मार्टफोन मेकर हुआवई भी फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। लॉन्च से पहले हुआवई के इस स्मार्टफोन का नाम लीक हो गया था। कंपनी ने दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल फेयर ‘मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस’ (एमडब्लूसी) 2019 में इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश किया है।

कीमत
हुआवई ने अपने फोल्डेबल फोन हुआवई मेट एक्स 5जी को सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के लॉन्च के चार दिन बाद पेश किया है। इस फोन के 8जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2299 यूरो (लगभग 1,85,219 रुपए) है। हालांकि, इसमें 5G कनेक्टिविटी है जो सैमसंग फोल्ड में नहीं है। बता दें कि सैमसंग पहली स्मार्टफोन कंपनी है जो यूजर्स के लिए पहला मुड़ने वाला स्मार्ट डिवाइस लेकर आई है। इसकी झलक कंपनी ने नवंबर 2018 में अपने डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में दिखाई थी।

huawei-foldable-phone

अब अगर बात करें हुआवई के फोल्डेबल फोन की तो हुआवई अपने इस फोन को दुनिया का सबसे फास्ट फोल्डेबल 5जी फोन बता रही है। इसके साथ ही हुवावे मेट एक्स को फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला 5जी फोन है। हुवावे का यह फोन काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ था, लेकिन इसके बारे में कंपनी की तरफ से कभी भी ज्यादा जानकारियां शेयर नहीं की थीं। हुवावे के फैंस में मेट एक्स 5जी को लेकर काफी उत्सुकता है।

huawei-foldable-1

डिवाइस के फ्रंट में 6.6-इंच डिसप्ले और बैक में 6.38-इंच डिसप्ले दी गई है। वहीं, इसे ओपन करने पर यूजर्स को 8.71-इंच की फोल्डेबल फुलव्यू डिसप्ले मिलती है। कंपनी का कहना है कि “हम इस पोन को बनाने के लिए पिछले तीन साल से काम कर रहे हैं।”

huawei-foldable-2

फोन में दुनिया का पहला 7एनएम 5जी चिपसेट (बीलोंग 5000+किरिन 980) प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, कंपनी का कहना है ” फोन में 1जीबी की फिल्म महज 30 सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी।”

इसके अलावा फोन में डुअल सिम ग्लोबल कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, फोन में दो बैटरी हैं जो कुल 4,500एमएएच की बैटरी है। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है जो कि आईफोन 10एस मैक्स से 600 प्रतिशत फास्ट है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here