Myntra से लड़के ने मंगाई थी Socks, कंपनी ने भेज दी Bra! बोले नहीं होगा रिटर्न, अब इसे ही पहनो

Online Shopping का ट्रेंड इंडिया में तेजी से प्रचलित हो रहा है और अब छोटे शहरों व गॉंवों के लोग भी शॉपिंग साइट्स से ऑनलाईन सामान खरीदने लगे हैं। लेकिन बीच-बीच में कुछ ऐसी खबरें सामने आ जाती है जो आम जनता को फिर से कन्फ्यूजन में ला देती है कि ऑनलाईन सामान खरीदा जाना चाहिए या फिर नहीं। बीते दिनों Flipkart की Big Billion Days Sale में Apple iPhone 12 ऑर्डर करने पर निरमा साबुन मिलने की घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। वहीं अब Myntra का नाम भी ऐसे ही गड़बड़ झाले में फॅंसता नज़र आ रहा है।
Myntra पर गलत सामान डिलीवर किए जाने का आरोप लगा है और कस्टमर ने अपने ऑर्डर किए गए सामान की पूरी डिटेल से लेकर मिंत्रा द्वारा डिलीवर किए गए आईटम और फिर गलती डिलीवरी की जानकारी दिए जाने की मिले शॉपिंग साइट्स के जवाब, सभी बातों तो स्क्रीनशॉट व फोटोज़ के साथ ट्वीटर पर शेयर किया है। ग्राहक का कहना है कि उसने Myntra पर अपने लिए जुराबें ऑर्डर की थी लेकिन बदले में उसे लड़कियों वाली ब्रा प्राप्त हुई है। और अब कंपनी उसे वापिस लेने से भी मना कर रही है।
Socks के बदले मिली Bra
Kashyap नाम के एक शख्स ने अपने ट्वीटर हैंडल @LowKashWala के जरिये पूरा वाकया शेयर किया है। कश्यप ने बताया है कि उसने शॉपिंग साइट मिंत्रा पर अपने लिए Decathlon ब्रांड की football stockings ऑर्डर की थी। गत 12 अक्टूबर को Myntra का पार्सल कश्यप के एड्रेस पर डिलीवर कर दिया गया। लेकिन जब कश्यप ने पैकेट खोल कर देखा तो उसमें Triumph ब्रांड की 34C Size Black Bra मिली। गलत सामान प्राप्त होने पर कश्यप ने मिंत्रा में शिकायत की लेकिन उसे अच्छा रिस्पांस नहीं मिला।
Ordered football stockings. Received a triumph bra. @myntra‘s response? “Sorry, can’t replace it”.
So I’m going to be wearing a 34 CC bra to football games, fellas. Ima call it my sports bra. pic.twitter.com/hVKVwJLWGr
— Kashyap (@LowKashWala) October 17, 2021
Myntra द्वारा गलत सामान भिजवाए जाने पर जब कश्यप ने शिकायत की तो उसे कहा गया कि कंपनी अब इस आईटम को वापिस नहीं ले सकती है। शिकायत पर सुनवाई न होने के बाद कश्यप ने इस किस्से को ट्वीटर पर शेयर किया है। शॉपिंग साइट पर तंज कसते हुए कस्टमर ने लिखा है कि अब मैं इस ब्रा को पहनकर ही फुटबाल खेलने जाउंगा। वहीं इस ट्वीट पर कई अन्य यूजर भी कश्यप के साथ हुए वाकये पर मिंत्रा की गलती पर चुटकी लेने से नहीं चूके।