NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने खींची ब्रह्मांड की सबसे डिटेल वाली इमेज, कई रहस्यों से उठेगा पर्दा

ब्रह्मांड शब्द के साथ ही हमारे दिमाग़ में तारों से भरे आसमान की छवि आती है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने ब्रह्मांड की अब तक की सबसे डीप और शार्प इंफ़्रारेड इमेज शेयर की है। नासा ने यह इमेज जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से तैयार की है। नासा की ओर से शेयर तस्वीर आकाशगंगा के समूह SMACS 0723 की है जिसमें डिटेल्स की कमी नहीं है। यह इमेज कई मायनों में ख़ास है जो यूनिवर्स को लेकर हमारे दृष्टिकोण में विस्तार करता है। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से ली गई इस इमेज में कई सारे आकाशगंगाओं को देखा जा सकता है।
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की पहली तस्वीर
नासा की ओर से शेयर की गई यह तस्वीर जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की पहली फ़ोटो है। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को तैयार करने में क़रीब 10 बिलियन डॉलर का खर्च हुआ है। इस टेलीस्कोप से क्लिक की गई चार और इमेज नासा ने शेयर की है जो इस ब्रह्मांड के बाहरी गेज की गैलेक्टिक सौंदर्य को दर्शाती हैं। इस इमेज को व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रिलीज़ किया गया।
गैलेक्सी की यह डीप डिटेल्स वाली इमेज बहुत सारे तारों से भरी हुई है। इस इमेज को देखने पर पता चलता है कि हमारे ब्रह्मांड में कई आकाशगंगाएं मौजूद हैं। इमेज के फ़्रंट में विशाल आकाशगंगा और अत्यंत दूरी पर स्थित आकाशगंगा दिखाई दे रही जिनमें से कुछ चमकीली तो कुछ धुंधली हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप
दुनिया के सबसे बड़े और पावरफुल स्पेस टेलीस्कोप को पिछले साल दिसंबर में अमेरिका के फ्रंच गुयाना से अंतरिक्ष में प्रेक्षेपित किया गया था। यह जनवरी महीन में अपने लुकआउट पॉइंट पर पहुँचा जो कि पृथ्वी से 1 मिलियन मील (1.6 मिलियन किलोमीटर) की दूरी पर है। इसके बाद एक लंबी प्रक्रिया के बाद इस टेलीस्कोप ने अपनी पहली इमेज प्रोड्यूस की है। इस दूरबीन को ठंडा रखने के लिए टेनिस कोर्ड के आकार के सनशेड से ढका हुआ है। इसमें इमेज सेंसिंग के लिए इंफ़्रारेड डिटेक्टरों का यूज किया गया है। यह भी पढ़ें : 7000 रुपये में iPhone 13 Pro! चाइनीज कंपनी ने किया कमाल, Apple के उड़े होश
इस टेलीस्कोप की मदद से वैज्ञानिक क़रीब 13.7 अरब साल पहले के ब्रह्मांड के शुरुआती दिनों की झलक देखने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही इस दूरबीन को इसतरह डिज़ाइन किया गया है कि इससे वैज्ञानिक हमारे सौर अंडर को तेज़ी से फ़ोकस के साथ-साथ ज़ूम इन कर डिटेल इमेज देख पाएंगे। NASA ने वेब स्पेस टेलीस्कोप को यूरोप और कनाडा के स्पेस एजेंसियों के साथ मिलकर तैयार किया है।
Nasa की ओर से जारी इमेज का फुल रेजलूशन वाली तस्वीर देखने के लिए यहां क्लिक करें।