
Netflix इंडिया काफी फेमस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। वहीं, अब Netflix यूजर्स के लिए एक खबर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स जल्द ही गेमिंग सेगमेंट में आने की तैयारी कर रही है। इसका मतलब है कि जल्द आप Netflix पर वीडियो गेम खेल पाएंगे। इस तरह से जल्द नेटफ्लिक्स यूजर्स के पास सीरीज, फिल्म के साथ कई तरह के गेम का भी एक सेक्शन जुड़ जाएगा। इसके लिए नेटफ्लिक्स पूर्व इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स इंक और फेसबुक इंक से जुड़े सीनियर एग्जीक्यूटिव स्पेशलिस्ट को भी हायर किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।
2022 में आएगा वीडियो गेम का ऑप्शन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 तक Netflix अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर वीडियो गेम पेश करने का विचार कर रही है। इसके लिए कंपनी अलग से चार्ज लेने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर गेम डेवलपर की पोस्ट के लिए विज्ञापन देना शुरू कर दिया है।
गेम से होगी कमाई
माना जा रहा है कि Netflix की नई वीडियो गेम सर्विस Apple Arcade जैसे होगी, जो सब्सक्रिप्शन बेस वीडियो गेम सर्विस ऑफर करती है। इसका मतलब ग्राहक एक बार सब्सक्रिप्शन लेने के बाद गेम खेल सकेंगे। कंसल्टिंग फर्म एक्सेंचर की अप्रैल की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल गेमिंग मार्केट अब $300 बिलियन से अधिक का हो गया है।
Netflix monthly subscription प्लान और ऑफर
नेटफ्लिक्स भारत में कई तरह की मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान की पेशकश करता है जो 199 रुपये से शुरू होती है और 799 रुपये तक जाती है। नेटफ्लिक्स प्लान की कीमत देश के सभी क्षेत्रों में समान हैं, चाहे वह दिल्ली, मुंबई, या हैदराबाद हो। आइए आगे आपको भारत में सभी नेटफ्लिक्स मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में बताते हैं।
Netflix free trial
नेटफ्लिक्स नए उपयोगकर्ताओं के लिए फ्री ट्रायल की पेशकश नहीं करता है। हालांकि, पहले ऐसा था। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद कंटेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना ही होगा।




















