लॉन्च हुई कमाल की ये Electric Cycle, सिंगल चार्ज में देगी 100 KM रेंज, प्राइस भी बजट के अंदर

Join Us icon

Electric Cycle बनाने वाली मशहूर कंपनी नेक्सज़ू मोबिलिटी ने इंडिया में अपनी नई लंबी दूरी तय करने वाली ई-साइकिल पेश की हैं। कंपनी की ओर से पेश की गई इन ई-साइकिल को नेक्सज़ू बाज़िंगा (Nexzu Bazinga) के नाम के साथ मार्केट में उतारा गया है। इन साइकिल की सबसे खास बात यह कि यह लिथियम-आयन बैटरी से लैस हैं और 100 किमी की लंबी रेंज प्रदान करती हैं। कंपनी ने Nexzu Bazinga सीरीज के अंदर दो मॉडल को पेश किया है, जिसमें एक नॉर्मल ई-साइकिल और दूसरे कार्गो ई-साइकिल है। आइए आगे आपको इन दोनों ही साइकिल कीमत और बाकि की खासियत के बारे में जानकारी देते हैं।

प्राइस

Bazinga ई-साइकिल की कीमत 49,445 रुपये और बजिंगा कार्गो ई-साइकिल की कीमत 51,525 रुपये रखी गई है. कंपनी बज़िंगा ई-साइकिल को एक यूनिसेक्स ई-साइकिल की तरह डिजाइन किया गया है जिसका इस्तेमाल पुरुषों और महिलाओं दोनों कर सकते हैं। साथ ही ये एक अलग डिटैचेबल लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है।

nexzu-bazinga-e-cycle

ये है खास

Bazinga Cargo Electric Cycle की बात करें तो इसकी लंबी रेंज के अलावा एक और खासियत है। इस साइकिल पर 15 किलोग्राम लोड केरिंग कैपेसिटी दी गई है। इसके लिए इस साइकिल में मजबूत डिज़ाइन वाला कार्गो कैरिज दिया गया है। कंपनी का कहना है कि बैजिंगा ई-साइकिलों को राइडर्स के हिसाबस से डिजाइन किया गया है।

लेटेस्ट वीडियो

सेल

नेक्सज़ू मोबिलिटी आधिकारिक तौर पर फरवरी 2022 में इन साइकिल को लॉन्च और सेल करेगी। हालांकि, कंपनी की (नेक्सज़ू मोबिलिटी ई-कॉमर्स वेबसाइट) साइट और सोशल मीडिया हैंडल पर प्री-बुकिंग के लिए यह उपलब्ध हो चुकी हैं। इसके साथ ही प्री-बुकिंग के लिए डिलीवरी फरवरी 2022 में प्रोडक्ट लॉन्च के बाद शुरू होगी। अगर कोई ग्राहक एक साथ पैसे देकर साइकिल नहीं खरीद पाता तो इसके लिए नेक्सज़ू मोबिलिटी जेस्ट मनी के साथ ईएमआई ऑप्शन का ऑप्शन भी रखा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here