नई Noise Smartwatch ColorFit Pro 6 और Pro 6 Max हुई इंडिया में लॉन्च, AI फीचर्स से हैं लैस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/01/Noise-ColorFit-Pro-6-features.jpg

फेमस स्मार्ट वियरेबल ब्रांड नॉइज़ ने भारत में अपनी नई कलरफिट प्रो 6 सीरीज़ स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। कंपनी की ओर से दो मॉडल ColorFit Pro 6 और ColorFit Pro 6 Max भारतीय बाजार में उतारे गए हैं जिन्हें “Intelligence on your Wrist” टैगलाइन के साथ लाया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस इन smartwatche की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Noise ColorFit Pro 6 सीरीज प्राइस

Noise ColorFit Pro 6 सीरीज फीचर्स

डिस्प्ले

कलरफिट प्रो 6 मैक्स में 410 x 502 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 1.96-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं कलरफिट प्रो 6 स्मार्टवॉच में 390 x 450 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 1.85-इंच की एमोलेड स्क्रीन मिलती है।

ओएस

Noise ColorFit Pro 6 सीरीज की दोनों स्मार्टवॉच EN2 प्रोसेसर पर पेश की गई है तथा Nebula UI 2.0 पर काम करती हैं। इन Smartwatch को iOS और Android दोनों डिवाइस में बिना परेशानी कनेक्ट कर चलाया जा सकता है।

फिटनेस

यूजर की हेल्थ व फिटनेस के लिए कलरफिट प्रो 6 सीरीज़ को 100 से भी अधिक स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट दिया गया है जिनमें विभिन्न तरह की एक्सरसाइज़ शामिल हैं। ये दोनों स्मार्टवॉच हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटरिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स से लैस है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

Noise ColorFit Pro 6 और Pro 6 Max में AI कम्पैनियन फीचर मिलता है। इस तकनीक के चलते स्मार्टवॉच यूजर की एक्टिविटी का विश्लेषण कर इंटेलिजेंट सलाह और स्लीप इनसाइट्स प्रदान करती है। नॉइज़ कलरफिट प्रो 6 सीरीज़ उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो AI तकनीक और एडवांस फिटनेस फीचर्स वाली स्मार्टवॉच चाहते हैं।

आईपी रेटिंग

पानी व धूल से बचाने के लिए प्रो 6 को IP68 रेटिंग के साथ पेश किया गया है जब्कि प्रो 6 मैक्स को 5 ATM वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है।

अन्य फीचर्स