
कुछ दिनों से खबर है कि टेक कंपनी नोकिया साल की तीसरी तिमाही में अपने तीन नए स्मार्टफोन Nokia 6.3, Nokia 7.3 और Nokia 9.3 PureView 5G लॉन्च कर सकती है। इस तीनों डिवाईसेज को लेकर लंबे समय से लीक्स भी सामने आ रहे हैं जिनमें फोन की फोटोज़ और स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र हुआ है। नोकिया की ओर से हालांकि अभी तक इन तीनों एंडरॉयड स्मार्टफोंस के लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन दूसरी ओर अपने फीचर फोन पसंद करने वाले यूजर्स के लिए कंपनी ने दो नए मोबाइल Nokia 125 और Nokia 150 (2020) टेक मंच पर पेश कर दिए हैं।
Nokia 125
नोकिया 125 की बात करें तो यह फोन 2.4 इंच की क्यूवीजीए कलर डिसप्ले सपोर्ट करता है। डिसप्ले के नीचे फिजिकल कीपैड मौजूद है। इस फोन का वज़न 91.3 ग्राम है तथा डायमेंशन 132×50.5×15एमएम का है। यह फीचर फोन सीरीज़ 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है। कंपनी की ओर से इस फोन में 4एमबी की रैम मैमोरी दी गई है। तथा इतनी ही इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो कॉन्टेक्ट के साथ ही मीडिया फाईल सेव करने में सक्षम है।
Nokia 125 में वीजीआर कैमरा दिया गया है जिसके साथ फ्लैश लाईट भी मौजूद है। इस फोन के नोकिया का आइकॉनिक स्नैक गेम पहले ही इंस्टाल मिलेगा। यह एक डुअल सिम फोन है यानि एक साथ दो नंबरों को चलाया जा सकता है। Nokia 125 को 1020एमएएच की बैटरी पर लॉन्च किया गया है जो कंपनी के दावेनुसार 19.4 घंटे का टॉकटाईम तथा 23.4 दिन का स्टैंडबॉय टाईम देने में सक्षम है। फोन में 3.5एमएम जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मौजूद है। इंटरनेशनल मार्केट में नोकिया 125 को charcoal black और powder white कलर में लॉन्च किया गया है।
Nokia 150 (2020)
नोकिया 150 साल 2016 में लॉन्च हुए फीचर फोन का ही अपग्रेडेड वर्ज़न है। डिटेल में बात करें तो यह मोबाइल फोन भी 2.4 इंच की क्यूवीजीए कलर डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जिसके नीचे फिजिकल कीपैड मौजूद है। इस फोन का वज़न 90.54 ग्राम है तथा डायमेंशन 132×50.5×15एमएम का है। यह फीचर फोन भी सीरीज़ 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है। वहीं Nokia 150 (2020) में ब्लूटूथ वी3.0 भी दिया गया है।
Nokia 150 (2020) में भी 4एमबी रैम मैमोरी के साथ ही इतनी ही इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की मैमारी को कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नया नोकिया 150 एक डुअल सिम फोन है तथा इस फोन में इंटरटेनमेंट के लिए गेम्स के साथ ही एमपी3 प्लेयर भी दिया गया है। Nokia 150 (2020) को 1020एमएएच की बैटरी पर लॉन्च किया गया है जो कंपनी के दावेनुसार 19.4 घंटे का टॉकटाईम देने में सक्षम है। यह फोन Black, Cyan और Red कलर में लॉन्च हुआ है।
गौरतलब है कि ये दोनों फोन चुनिंदा बाजारों में ही सेल के लिए उपलब्ध होंगे। कीमत की बात करें तो Nokia 150 (2020) को जहां ग्लोबल मार्केट में तकरीबन 2,200 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है वहीं Nokia 125 का मूल्य इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 1,800 रुपये है।




















