Nokia 2.2 की कीमत हुई 1,000 रुपये कम, अब सिर्फ 5,999 रुपये में मिलेगा यह शानदार स्मार्टफोन

Join Us icon

Nokia को लेकर कई दिनों से खबरें दिनों से आ रही है कि कंपनी ब्रांड का नया और सस्ता स्मार्टफोन Nokia 2.3 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से हालांकि इस स्मार्टफोन के लॉन्च की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन आज नोकिया ने भारत में मौजूद Nokia 2.2 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। Nokia की ओर से इस स्मार्टफोन का मूल्य सीधे 1,000 रुपये घटा दिया गया है और आज से ही यह फोन नए दामों पर ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के साथ ही कंपनी की वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Nokia 2.2 भारत में दो वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जहां कंपनी द्वारा 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया थी वहीं फोन के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 7,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था। लेकिन 1,000 रुपये की कटौती होने के बाद फोन के 2जीबी रैम वेरिएंट को 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम वेरिएंट को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Nokia 2.2 टंग्स्टन ब्लैक और स्टील कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

डिजाईन

Nokia 2.2 को कंपनी ने ट्रेंड में चल रही वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश किया है। फोन के तीनों किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है जहां Nokia की ब्राडिंग है। फोन का बैक पैनल ग्लॉसी लुक वाला है। Nokia 2.2 के बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो बैक पैनल बीच में स्थित है। कैमरा सेंसर के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है। बैक पैनल पर ही नीचे की ओर स्पीकर मौजूद है। Nokia 2.2 के उपरी पैनल पर 3.5एमएम जैक दिया गया है तथा नीचे की ओर यूएसबी पोर्ट मौजूद है। इसी तरह फोन के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद है।

Nokia 2 2 price drop in india by rs 1000 new mrp 5999 inr specifications feature sale

स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 2.2 को कंपनी द्वारा 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 5.71-इंच की एचडी+ ऐज़-टू-ऐज़ डिसप्ले सपोर्ट करता है। नोकिया का यह नया फोन एंडरॉयड वन ओएस पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड 9 पाई आधारित है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो ए22 चिपसेट दिया गया है। कंपनी की ओर से Nokia 2.2 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है तथा इन दोनों ही वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Nokia 2 2 price drop in india by rs 1000 new mrp 5999 inr specifications feature sale

Nokia 2.2 के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। नोकिया का यह फोन 4जी सपोर्ट करता है जिसमें डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाईफाई व ओटीजी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। कंपनी ने इस फोन में कोई भी फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया है। फोन अनलॉकिंग के लिए Nokia 2.2 फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here