
Nokia के लो बजट स्मार्टफोन Nokia 2.3 को लेकर पिछले दिनों ही पुष्टि हुई थी कि कंपनी जल्द ही इस डिवाईस को टेक मंच पर पेश करने वाली है। Nokia 2.3 को कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स डाटा बेस में लिस्ट किया गया था और वहीं से फोन की जानकारी लीक हुई थी। इस लिस्टिंग में Nokia 2.3 का मॉडल नंबर TA-1206 बताया गया था। वहीं अब एक बार फिर Nokia 2.3 की चर्चा टेक बाजार में तेज हुई है। इस बार फोन का लीक नहीं बल्कि सीधे Nokia 2.3 की कीमत का ही खुलासा हो गया है।
Nokia 2.3 को स्पेनिश स्टोर की वेबसाइट पर देखा गया है जहां यह स्मार्टफोन अपने रैम व स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ लिस्ट किया गया है। इस वेबसाइट पर Nokia 2.3 की कीमत की जानकारी भी दी गई है। इस स्पेनिश वेबसाइट के अनुसार Nokia 2.3 को 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा तथा फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। वेबसाइट पर Nokia 2.3 को 99.30 यूरो की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार 7,800 रुपये के करीब है। बताया जा रहा है कि Nokia 2.3 सैंड, स्यान, ग्रीन और चारकोल कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Nokia 2.3 इंडियन मार्केट में कब लॉन्च होगा इस बारें में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन पिछले हफ्ते कंपनी ने मौजूदा स्मार्टफोन Nokia 2.2 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। Nokia 2.2 भारत में दो वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के 2जीबी रैम + 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये तथा 3जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 7,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन 1,000 रुपये की कटौती होने के बाद फोन के 2जीबी रैम वेरिएंट को 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम वेरिएंट को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Nokia 2.2
नोकिया 2.2 को कंपनी द्वारा 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 5.71-इंच की एचडी+ ऐज़-टू-ऐज़ डिसप्ले सपोर्ट करता है। नोकिया का यह नया फोन एंडरॉयड वन ओएस पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड 9 पाई आधारित है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो ए22 चिपसेट दिया गया है। कंपनी की ओर से Nokia 2.2 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है तथा इन दोनों ही वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Nokia 2.2 के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। नोकिया का यह फोन 4जी सपोर्ट करता है जिसमें डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाईफाई व ओटीजी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। कंपनी ने इस फोन में कोई भी फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया है। फोन अनलॉकिंग के लिए Nokia 2.2 फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। Nokia 2.2 टंग्स्टन ब्लैक और स्टील कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।




















