
Nokia ने पिछले महीने इंडियन मार्केट में अपना लो बजट स्मार्टफोन Nokia 2.4 लॉन्च किया था। कंपनी की ओर से इस फोन को सिर्फ 10,399 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था जो इस प्राइस सेग्मेंट में Xiaomi – Realme जैसी चीनी कंपनियों को प्रतिस्पर्धा देता है। नोकिया 2.4 स्मार्टफोन इंडिया लॉन्च के साथ ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया था। उस वक्त नोकिया ने फोन की ऑफलाईन सेल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि Nokia 2.4 इंडिया में खरीद के लिए उपलब्ध हो गया है।
Nokia 2.4 की सेल आज से इंडिया में शुरू हो गई है। कंपनी ने ट्वीट करते हुए फोन की बिक्री की जानकारी दी है। तकरीबन एक महीने चली प्री-बुकिंग के बाद अब नोकिया 2.4 को ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स अमेज़न और फ्लिपकार्ट के साथ ही देश के ऑफलाईन बाजार यानि रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। ऑफलाईन मार्केट में भी फोन का दाम 10,399 रुपये ही रहेगा तथा नोकिया 2.4 Dusk, Fjord और Charcoal कलर में सेल के लिए उपलब्ध रहेगा।
Nokia 2.4
नोकिया 2.4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। इस हिस्से पर Nokia की ब्रांडिंग लगी है। वहीं स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है।
Nokia 2.4 is ready for you. Keep the energy up with 2-day Adaptive Battery technology, take detailed night shots with AI imaging and the impressive 6.5”(16.51 cms) HD+ screen. Available on https://t.co/gctVZ4CmQi and in stores near you.#Nokia2dot4 pic.twitter.com/gE8P5Etzrc
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) December 21, 2020
Nokia 2.4 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड 11 रेडी है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट दिया गया है। भारत में यह फोन 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nokia 2.4 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बीच में वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी 5पी लेंस दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का 3पी फ्रंट लेंस सपोर्ट करता है।
Nokia 2.4 रियल डुअल सिम फोन है जिसमें दो नैनो सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड एक साथ यूज़ किए जा सकते हैं। यह फोन 3.5एमएम जैक, एनएफसी व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन में गूगल असिस्टेंट का शार्टकट बटन भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां Nokia 2.4 के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। यह फोन ओटीजी फीचर से लैस है जिसके चलते रिवर्स चार्ज भी किया जा सकता है।



















