
लंबे समय तक मोबाईल बाजार पर राज करने वाली नोकिया ने एंडरॉयड स्मार्टफोन्स के साथ टेक मार्केट में फिर से एंट्री की है। पिछले 11 महीनों में नोकिया स्मार्टफोन्स ने पूरे विश्वभर में अपनी पैठ बनाई है। वहीं आज अपनी स्मार्टफोन सीरीज़ में एक और नया डिवाईस जोड़ते हुए कंपनी ने नोकिया 2 लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार से शुरूआत करते हुए यह फोन विश्व के अन्य देशों में पहॅुंचेगा। इंडिया में नोकिया 2 को 99 यूरो (तकरीबन 7,400 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो इस बजट में मौजूद कई ब्रांड्स के लिए कड़ी टक्कर साबित होगा।
मैट्रो स्टेशन में हुआ हादसा, लेनोवो के फोन में लगी आग
नोकिया 2 को कंपनी द्वारा बजट सेग्मेंट में पेश किया गया है। मैटल फ्रेम वाला यह फोन 6,000 एल्यूमिनियम सीरीज़ पर बना है। कंपनी की ओर से इस फोन को 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की एचडी एलटीपीएस डिसप्ले पर पेश किया गया है जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन आईपी52 रेटिड है जो इसे हल्की फुल्की पानी की छीटों से सुरक्षित रखता है।
Meet the new #Nokia2 with a 2-day battery life for long-lasting fun. #LiveMoreDoMore #Nokiamobile https://t.co/L7onp7dblP pic.twitter.com/NLCWFdwZE2
— Nokia Mobile (@nokiamobile) October 31, 2017
नोकिया का यह नया फोन एक प्योर एंडरॉयड फोन है जो एंडरॉयड 8.0 ओरियो पर पेश किया गया है। नोकिया 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट दिया गया है, जो इसकी प्रोसेसिंग स्मूथ बनाता है। इस फोन में गूगल असिस्टेंट भी मौजूद है, जो इस कीमत के फोन में देखने को अब तक नहीं मिला है।
कंपनी की ओर से इस फोन में 1जीबी रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया 2 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
एयरटेल डिजिटल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा iPhone X, होगा स्पेशल स्टॉक
यह एक डुअल सिम फोन है जो 4जी सर्विस पर काम करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है जो 2 दिनों तक चलने का वायदा करती है। नोकिया 2 को तीन खूबसूरतों रंगों में मीड नंवबर से खरीदा जा सकता है। देश में नोकिया की कीमत तकरीबन 7,465 रुपये होगी।



















