नोकिया 3310 का 4जी मॉडल वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon

लगभग एक दशक पहले नोकिया के मोबाईल फोन नोकिया 3310 को बड़ी आबादी ने अपनाया था। इस फोन ने सफलता के नए रिकॉर्ड सेट किए थे। साल 2017 में जब नोकिया ने फिर से अपने इस हिट फोन को नए रंग, रूप व अंदाज में पेश किया तो लोगों ने इसे हाथोंहाथ लिया। वहीं अब कंपनी इस फीचर फोन का 4जी वर्ज़न भी जल्द ही बाजार में लाने वाली है। नोकिया 3310 के 4जी मॉडल को चीनी ​सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

टेना पर नोकिया 3310 के 4जी मॉडल को स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट किया गया है। यहां इस फोन की ईमेज भी शेयर की गई है जो नोकिया 3310 फीचर फोन के समान ही है। वेबसाइट के अनुसार नोकिया 3310 4जी को यूनओएस 5.2.0 पर पेश किया जा सकता है, जिसके साथ यह फोन 1.5गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर प्रोसेसर पर रन करेगा।

nokia-33100

नोकिया 3310 4जी में 256एमबी की रैम मैमोरी तथा 512एमबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इस फोन में 240×240 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2.4-इंच की टीएफटी नॉन टच डिसप्ले दी जा सकती है। कहा जा रहा है कि नोकिया 3310 का 4जी मॉडल पहले वाले मॉडल की अपेक्षा फास्ट प्रोसेसर और ज्यादा स्पेसिफिकेशन्स पर लॉन्च किया जाएगा।

2,000 रुपये में माइक्रोमैक्स लॉन्च करेगा एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन, गणतंत्र दिवस पर होगा लॉन्च : रिपोर्ट

वहीं इस फोन में पावर बैकअप के लिए 1,200एमएएच की बैटरी बताई गई है। गौरतलब है कि नोकिया 3310 4जी का जो मॉडल टेना पर लि​स्ट हुआ है वह भारतीय 4जी बैंड को सपोर्ट नहीं करता है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारत में लॉन्च होने वाला नोकिया 3310 4जी इस फोन के कुछ अलग होगा तथा ये बदलाव फोन की स्पेसिफिकेशन्स के रूप में भी सामनें आ सकते हैं।

No posts to display