
जैसा कि पहले से ही जानकारी दी जा रही थी कि मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में नोकिया अपने 3310 मोबाइल फोन को फिर से लॉन्च कर सकता है और ऐसा ही हुआ। कंपनी ने अपने इस बहुलोकप्रिय फीचर फोन को फिर से लॉन्च कर दिया है। हालांकि इस बार फोन का अंदाज जरा अलग है और काफी स्टाइलिश भी हो गया है।
एचएमडी ग्लोबल द्वारा जब नोकिया 3310 के नए अवतार को पेश किया गया तो पूरा माहौल गूंज गया। हालांकि कंपनी ने स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन फोन के बैटरी बैकअप के बारे में जरूर बताया। कंपनी ने बताया कि यह 22 घंटे का टॉकटाम देने में सक्षम है जो पुराने फोन की अपेक्षा दस गुणा ज्यादा है। इतना नहीं नोकिया 3310 में आपको स्नेक गेम भी खेलने को मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने इसे नोकिया रिंगटोन से भी लैस किया है।
32जीबी मैमोरी और 13-एमपी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ मोटो जी5, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ
नोकिया के इस फोन के बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन इतना जरूर बताया कि दूसरी तीमही तक यह विश्व के 120 से भी ज्यादा देशो में उपलब्ध होगा। चुंकी फीचर फोन है ऐसे में नोकिया द्वारा इसे विशेष रूप से कॉलिंग और मैसेजिंंग के लिए दिया गया है।
फोन की इंटरनल मैमोरी 16एमबी है और इस बार कंपनी ने इसे रंगीन स्क्रीन के साथ पेश किया है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 32जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। नोकिया 3310 को इस बार कंपनी ने कैमरे से भी लैस किया है। इस फोन में आपको 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। वहीं म्यूजिक प्लेयर भी है।
जहां तक फोन के कीमत की बात है तो अब तक मिली जानकारी के अुनसार इसे 49 यूरो में लॉन्च किया जा सकता है तो लगभग 3,500 रुपये के बराबर है।


















