4GB रैम और पंच-होल डिसप्ले के साथ एंट्री करेगा Nokia 5.4, सामने आई अहम जानकारी

Join Us icon

HMD Global ने इस साल मार्च में नोकिया ब्रांडिंग के साथ Nokia 5.3 को टेक मार्केट में लॉन्च किया था। वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी इस फोन को सक्सेसर पर काम कर रही है, जिसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस नए फोन को कंपनी Nokia 5.4 के नाम से पेश करने की योजना बना रही है। वहीं, अब इस डिवाइस से जुड़े कई डीटेल्स सामने आए हैं, जिससे माना जा रहा है कि यह डिवाइस जल्द मार्केट में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी ऑफिशियली कोई हिंट नहीं दिया है।

डिसप्ले

Nokiapoweruser की रिपोर्ट के अनुसार नए Nokia 5.4 में पंच-होल वाला डिसप्ले दिया जा सकता है। वहीं, कंपनी ने Nokia 5.3 को वॉटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया था। इतना ही नहीं नोकिया 5.4 नए डिवाइस में स्क्रीन साइज 6.4 इंच का मिल सकता है। वहीं, डिवाइस में दमदार प्रोसेसर दिए जानें की उम्मीद भी की जा रही है, हालांकि नए चिपसेट से जुड़े डीटेल्स अब तक सामने नहीं आए हैं। इसे भी पढ़ें: Nokia 9.3 PureView के लॉन्च में फिर से देरी, अब इस दिन आएगा यह पावरफुल फोन
रैम व स्टोरेज

Nokia 9 3 PureView 7 3 5G and 6 3 to launch in november

रिपोर्ट्स की मानें तो Nokia 5.4 को दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। बेस मॉडल में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, वहीं दूसरे टॉप मॉडल में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। साथ ही हैंडसेट को कंपनी ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शंस में पेश किया जा सकता है। है।

कीमत

कंपनी Nokia 5.4 में क्वॉड कैमरा सेटअप दे सकती है और इस फोन दिसंबर में पेश किया जा सकता है। इतना ही नहीं यह फोन ऑस्ट्रेलियन रिटेलर्स की लिस्टिंग में दिखाई दिया था, जहां से इसकी कीमत भी लीक हुई है। फोन का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 349 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 19,000 रुपये) में खरीदा जा सकेगा।

Nokia 5.3

नोकिया 5.3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 6.55 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले के साथ आता है। डिसप्ले की सुरक्षा के लिए इसे 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। इसके अलावा Nokia 5.3 को एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करता है। इसे भी पढ़ें: 2GB रैम के साथ मार्केट में धूम मचाने आ रहा Nokia Cable, जानें क्या होगा खास

फोन में 4 जीबी रैम मैमोरी व 6 जीबी रैम मैमोरी शामिल है। वहीं फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

7 things to know about nokia 5 3 before india launch features specs price sale

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nokia 5.3 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर बीच में राउंड शेप में दिया गया है। इस सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Nokia 5.3 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए नोकिया 5.3 में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here