भारत में नोकिया फोन का प्रोडक्शन स्टार्ट, Nokia 5310 इसी महीने और Nokia 5.3 अगले महीने होगा लॉन्च

Join Us icon

Nokia ने मार्च महीने में ग्लोबल मंच पर अपना 5G फोन Nokia 8.3 लॉन्च किया था। इस फोन के साथ ही तीन अन्य स्मार्टफोन Nokia 5.3, Nokia 1.3 और XpressMusic Nokia 5310 भी बाजार में उतारे गए थे। इन स्मार्टफोंस के इंटरनेशनल लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद Nokia 5.3 और Nokia 5310 स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक इंडियन वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया था, जिससे यह पुख्ता हो गया था कि ये फोन जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक देंगे। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि नोकिया 5310 और नोकिया 5.3 का प्रोडक्शन भी इंडिया में शुरू हो चुका है।

एनपीयू की रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इंडिया में Nokia 5.3 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी का कहना है वह भारत में अपने ‘मेड इन इंडिया’ मोबाइल ही बेचेगी। और इसीलिए Nokia 5.3 के साथ ही कंपनी द्वारा XpressMusic Nokia 5310 का निर्माण भी किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार Nokia 5310 मई महीने के अंत तक रिटेल स्टोर्स पर पहुॅंच जाएगी और भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Nokia 5310 available soon sale nokia 5 3 production starts in india launch specs price offer

वहीं Nokia 5.3 के लिए अगले महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार नोकिया मई महीने ही में नोकिया 5.3 को इंडिया में लॉन्च करने की योजना बना चुकी थी लेकिन कोरोना वायरस के लॉकडाउन के चलते इसमें थोड़ी देरी हो रही है। बताया गया है कि जून महीने के दूसरे सप्ताह तक Nokia 5.3 भी बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। नोकिया के ये दोनों फोन पूरी तरह से इंडिया में ही बनेंगे जो लो बजट में लॉन्च किए जाएंगे।

Nokia 5.3

नोकिया इंडिया की लिस्टिंग के अनुसार अगर बात करें Nokia 5.3 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की तो 6.55 में इंच का फुल HD+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन के टॉप में 2.5D ग्लास और वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है। इसके अलावा फोन में यह स्मार्टफोन 3GB रैम, 4GB रैम और 6GB रैम ऑप्शन के साथ 64GB स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। साथ ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर की पावर पर काम करेगा। य​ह भी पढ़ें : Nokia 6.3 की स्पेसिफिकेशन्स आई सामने, जुलाई में हो सकता है लॉन्च, चीनी कंपनियों को मिलेगी टक्कर

फोटोग्राफी के लिए Nokia 5.3 स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है और यह Android 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।

Nokia 5310

HMD Global ने आईकॉनिक XpressMusic Nokia 5310 फीचर फोन को एक बार फिर पेश किया है। नोकिया 5310 साल 2007 में लॉन्च किया गया था। म्यूजिक प्लेयर चलाने के लिए फोन के साइड में बटन रेड कलर के दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में 2.4 इंच की QVGA डिसप्ले दी गई है और इसमें अल्फान्यूमैरिक कीपैड भी मौजूद हैं। नए Nokia 5310 में 8MB रैम और 16MB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हालांकि, फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप फोन के स्टोरेज को 32GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में मीडियाटेक MT6260A सीपीयू दिया गया है।

Nokia 5310 available soon sale nokia 5 3 production starts in india launch specs price offer

फोटोग्राफी के लिए फोन के पीछे फ्लैश के साथ VGA कैमरा दिया गया है। इसके अलावा नोकिया के इस फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक और ब्लूटूथ 3.9 दिया गया है। पावर बैकअप के लिए नोकिया 5310 में 1,200 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here