ट्रिपल रियर कैमरा और 4GB रैम के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ Nokia 6.2, क्या शाओमी को मिलेगी टक्कर

Join Us icon

Nokia 6.2 स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नोकिया ने इस स्मार्टफोन को पिछले महीने बर्लिन में आयोजित IFA 2019 पेश किया था। इस दौरान कंपनी ने Nokia 7.2 स्मार्टफोन को भी पेश किया था, जिसे कंपनी भारत में लॉन्च कर चुकी है। आइए आगे आपको Nokia 6.2 फोन की सेल, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।

Nokia 6.2 की कीमत

एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 6.2 स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस वेरिएंट की कीमत कंपनी 15,999 रुपप है। वहीं, इस फोन को ऑनलाइन अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर बात करें ऑफर्स की तो HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई और 15 रुपए का अमेजन कैशबैक भी कंपनी मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ ही खरीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Nokia के इन दो स्मार्टफोन्स के दाम हुए कम, जानें क्या है नई कीमत
Nokia 8 2 Nokia 5 2 to launch in 2019 end with pop up selfie camera leaked
स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें Nokia 6.2 की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.3-इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी गई है। वहीं, फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा फोन क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर आधारित है।
फोन में 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी दी गई है। हालांकि, फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन भी एंडरॉयड वन आधारित है जो एंडरॉयड 9 पाई पर पेश हुआ है।

फोटोग्राफी के लिए Nokia 6.2 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप राउंड शेप में है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा Nokia 6.2 में दो सिम और एक कार्ड सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां Nokia 6.2 रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3500एमएएमच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here