
इस साल की शुरुआत में ही नोकिया फोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 6 स्मार्टफोन को पेश किया था। नोकिया ब्रांड के तहत वापसी करने के बाद यह कपंनी का पहला फोन था। इस फोन को पहले चीन में पेश किया गया था और बाद में इसे ग्लोबल लॉन्च किया गया जिसमें भारत भी शामिल है। वहीं खबर है कि कंपनी अब नोकिया 6 का नया संस्करण लॉन्च करने वाली है जिसे नए साल के शुरुआत में ही लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई है कि यह फोन पहले से ज्यादा ताकतवर होगा।
फोन रडार पर दी गई जानकारी के अनुसार जनवरी में नोकिया 6 का नया संस्करण चीन में लॉन्च होगा। इस फोन को कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 पर पेश कर सकती है। हालांकि अभी जो मॉडल उपलब्ध है वह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 पर कार्य करता है। नए मॉडल को आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है और कंपनी इसे 2.2गीगाहट्रज के कोरयो प्रोसेसर से लैस कर सकती है। 6,300एमएएच की बैटरी पर लॉन्च होगा यह दमदार फोन, 6जीबी रैम के साथ होगी 6-इंच की बेज़ल लेस स्क्रीन
रिपोर्ट के अनुसार नोकिया का यह फोन कंपनी के अपने पहले सालगिरह पर पेश कर सकती है। इसके साथ ही रैम मैमोरी भी आपको ज्यादा देखने को मिल सकता है। नोकिया 6 (1218) को कपंनी 4जीबी रैम मैमोरी से लैस कर सकती है। इसके अलावा 32जीबी की इंटरनल मैमोरी भी देखी जा सकती है। हालांकि जब तक यह फोन लॉन्च नहीं हो जाता तब तक मैमारी के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी जा सकती। 6-इंच की बेज़ल लेस डिसप्ले पर लॉन्च हुआ ओपो एफ5 यूथ एडिशन
नोकिया 6 के स्पेसफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। फिलहाल यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए नोकिया 6 में 16-मेगापिक्सल का दमदार कैमरा मिलेगा। इसे डुअल टोन फ्लैश के साथ पेश किया गया है कंपनी का दावा है कि यह शानदार फोटोग्राफी का अहसास कराने में सक्षम है। वहीं सेल्फी के लिए भी यह खास है। कंपनी ने इसे 8—मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस किया है। नोकिया 6 को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट था लेकिन इसे ओरियो अपडेट मिलना शुरू हो गया है। इस फोन में कंपनी ने 3,000 एमएएच की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि यह 18 घंटे टॉकटाइम और 768 घंटे स्टैंडबाई टाइम देने में सक्षम है।


















