Nokia 6.3/6.4 के रेंडर्स में सामने आया डिजाइन, लॉन्च से पहले देखें लुक

Join Us icon

Nokia 6.3 के लॉन्च को लेकर उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इस साल 2021 के मिड में स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। वहीं, इस फोन के अलावा अफवाह है कि कंपनी अपने Nokia 7.3 और फ्लैगशिप Nokia 9.3 PureView पर भी काम कर रही है। वहीं, अब टिप्सटर Steve H.McFly aka @OnLeaks ने Voice पर Nokia 6.3/6.4 के हाई क्विलिटी रेंडर्स जारी किए हैं, जिसमें फोन के डिजाइन की झलक देखने को मिली है। आइए आगे जानते हैं फोन के डिजाइन के बारे में सबकुछ।
तस्वीरों में एक बहुत ही परिचित डिज़ाइन देखने को मिलता है। इसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल, एक वाटरड्रॉप नॉच, मोटी बेज़ेल और एक हरे रंग का ऑप्शन शामिल होगा। डिजाइन नोकिया 6.2 के समान है जो कि 2019 में लॉन्च किया गया था।

एचएमडी ग्लोबल द्वारा फोन का नाम रखने की योजना काफी भ्रामक हो सकती है, इसलिए टिपस्टर ने अनुमान लगाया कि इस फोन को या तो नोकिया 6.3 या नोकिया 6.4 कहा जा सकता है। रेंडरर्स बताते हैं कि सेल्फी कैमरे के लिए डिवाइस में वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है और इसके निचले हिस्से में एक बड़ा चिन है। वॉल्यूम कंट्रोल और पावर बटन एक एम्बेडेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फ्रेम के दाईं ओर रखा गया है। इसे भी पढ़ें: 6GB रैम वाले Nokia 5.3 की कीमत में हुई भारी कटौती, ये रहा नया प्राइस

इसके अलाव इसमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट सहायक बटन है और बाईं ओर सिम कार्ड ट्रे है। 3.5 मिमी ऑडियो जैक एक माध्यमिक माइक्रोफोन के साथ टॉप पर मौजूद है। प्राथमिक माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, और स्पीकर ग्रिल सभी नीचे हैं। नोकिया 6.3 में पीछे की तरफ एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है और इसके ठीक नीचे एक एलईडी फ्लैश है। इसे भी पढ़ें: 3,900mAh बैटरी के साथ लिस्ट हुआ Nokia का सस्ता फोन, जानें कब करेगा एंट्री
Nokia 6.3/6.4 की स्पेसिफिकेश्स

नोकिया 6.3 को 6.45-इंच के फ्लैट डिसप्ले को स्पोर्ट और 164.9 मिमी ऊंचा, 76.8 मिमी चौड़ा और 9.2 मिमी मोटा (रियर कैमरा बंप के साथ 10.1 मिमी) साइज हो सकता है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 730 SoC और ज़ीस-ब्रांडेड क्वाड कैमरों के साथ आने की उम्मीद है जिसमें 24MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस है। दुर्भाग्य से अभी तक फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऑनलीक्स ने सुझाव दिया है कि फोन इस साल अप्रैल के बाद लॉन्च हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here