पॉप-अप कैमरा और 5G की ताकत के साथ MWC 2020 में लॉन्च हो सकता है Nokia 8.2

Join Us icon

नोकिया की पैरेंट एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में Nokia 6.2 को इंडिया में लॉन्च किया था। वहीं, अब सामने आ रही खबरों की माने तो कंपनी Nokia 8.2 नाम के समार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन को कंपनी 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च कर सकता है। 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट के साथ इस समय हुवावे और सैमसंग जैसी कंपनियों के फोन मौजूद हैं।

वहीं, अब Nokiapoweruser की रिपोर्ट में सामने आया है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2020 के दौरान अगले साल एचएमडी ग्लोबल Nokia 8.2 को 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट के साथ लॉन्च कर सकता है। इसे भी पढ़ें: ट्रिपल रियर कैमरा और 4GB रैम के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ Nokia 6.2, क्या शाओमी को मिलेगी टक्कर

रिपोर्ट में सामने आया है कि Nokia 8.2 के रियर पैनल पर क्वॉड-कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी पॉप-अप कैमरा ट्रेंड को शामिल कर सकती है। इस साल कई स्मार्टफोन्स में पॉप-अप सेल्फी कैमरा मकैनिज्म देखने को मिल चुका है।

इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन की कीमत एचएमडी ग्लोबल सीईओ जूहो सर्विकास के मुताबिक 500 डॉलर (लगभग 33,500 रुपए) हो सकती है। यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 8.1 का अपग्रेडेड वेरियंट होगा। इसे भी पढ़ें: Nokia के इन दो स्मार्टफोन्स के दाम हुए कम, जानें क्या है नई कीमत
कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Nokia 8.2 में क्वॉलकॉम की स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ के चिपसेट से लैस होगा। टेक जगत में चर्चा है कि Nokia 8.2 को स्नैपड्रैगन 735 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा।

गौरतलब है कि Nokia ने अभी तक अपने किसी भी एंडरॉयड फोन को पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में Nokia 8.2 ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा जो यह तकनीक सपोर्ट करेगा। Nokia 5.2 को लेकर कहा गया है कि कंपनी की ओर से यह स्मार्टफोन भी जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा। Nokia 5.2 नॉच डिजाइन पर बना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here