नोकिया 8 का भरोसा परखने के लिए इस पर ब्लेड, आग और बेंड टेस्ट किया जानें क्या हुआ फिर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/10/nokia-8-test.jpg

लंबे अर्से बाद जब एचएमडी ग्लोबल कंपनी ने नोकिया स्मार्टफोन्स को टेक बाजार में उतारा तो लोगों में नोकिया ब्रांड की वापसी का उत्साह तो था ही लेकिन मन में यह सवाल भी था कि ये नोकिया एंडरॉयड फोन क्या नोकिया के विश्वास से फिर से लोगों को जोड़ पाएंगे। नोकिया की मजबूती और कंपनी के किए गए वायदों को परखने के लिए बाजार में मौजूद नोकिया के सबसे एडवांस डिवाईस नोकिया 8 पर कुछ टेस्ट किए गए जिनमें नोकिया 8 को खरोंचा गया, जलाया गया और तोड़ा गया। देखिए से सब करने पर नोकिया 8 पर क्या प्रभावा पड़ा।

आईफोन 8 प्लस की बैटरी में आई बड़ी समस्या, फोन ब्लास्ट होते-होते बचा

स्क्रैच टेस्ट
सबसे पहले एक नुकीले ब्लेड से नोकिया 8 की स्क्रीन पर स्क्रैच टेस्ट किया गया। शुरूआती दौर में नोकिया 8 की स्क्रीन जस की तस रही लेकिन लेवल 6 में स्क्रीन पर स्कैच दिखने शुरू हो गए। इसमें फोन के होम बटन और फ्रंट कैमरा पर स्क्रैच किया गया लेकिन उनपर कोई असर नहीं पड़ा।
इसी तरह फोन के बैक पैनल पर चाबी घीसने पर स्क्रैच तो पड़ा परंतु फिंगर से साफ करने पर वो भी हट गया। लेकिन ब्लेड से बैक पैनल स्क्रैच पड़ गए। वहीं वाल्यूम की और पावर बटन पर ब्लेड रब करने पर उनका कलर उतर गया।

बर्न टेस्ट
फोन के फ्रंट पैनल को कुछ सेकेंड्स के लिए लाइटर से जलाया गया। जलाने के बाद फ्रंट पैनल पर काला धब्बा पड़ गया लेकिन फोन का टच तब भी ठीक से काम कर रहा था। वहीं आश्चर्य की बात यह है कि कुछ ही देर बाद वह जलने का काला धब्बा भी अपने आप ठीक भी हो गया।
फोन के बैक पैनल पर जब जलाया गया तो नोकिया के लोगो पर कोई असर नहीं पड़ा। मैटालिक बॉडी होने के चलते हो सकता है कि फोन थोड़ा गर्म हो गया हो लेकिन लाइटर से जलाने पर कोई भी समस्या सामनें नहीं आई।

बेंड टेस्ट
आमतौर पर फोन को जेब में रखने पर फोन मे कर्व आ जाने या बैंड होने की शिकायत आ जाती है, खासकर फोन की स्क्रीन बड़ी हो तो ऐसा ज्यादा होता है। लेकिन नोकिया 8 को जब ताकत लगा कर भी बेंड करने की कोशिश की गई तो फोन पर कोई फर्क पड़ता नज़र नहीं आया।
फोन को दोनों पैनल पर अलग अलग बार फोर्स लगाकर भी बैंड करने का प्रयास किया गया लेकिन एल्यूमिनियम 6000 सीरीज़ बॉडी होने के चलते फोन बैंड नहीं हुआ।

असूस ने लॉन्च किया ज़ेनफोन 5, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

नोकिया 8 पर ये सभी टेस्ट जाने-मानें यू-ट्यूबर जैरी रिग ऐवरीथिंग द्वारा किए गए है, जो उन्होंने एक वीडियो के रूप में रिकार्ड भी किए हैं। इन सब टेस्ट को देखने के बाद कहा जा सकता है कि नोकिया का भारोसा कंपनी ने कायम रखा है और नोकिया 8 मजबूत और लंबा चलने वाला डिवाईस है।