नोकिया 8 को मिला ओरियो अपडेट, कई नए फीचर होंगे शामिल

Join Us icon

हाल में ही एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 8 स्मार्टफोन को भारत सहित विश्व भर में लॉन्च किया था। हालांकि इस फोन को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट पर लॉन्च किया गया था लेकिन कंपनी ने उसी वक्त यह जानकारी भी दी थी कि इसे जल्द ही ओरियो पर अपडेट कर दिया जाएगा और अब नोकिया 8 के लिए ओरियो अपडेट मिलना शुरू हो गया है।

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि नए अपडेट के बाद यह फोन और भी स्मार्ट हो जाएगा और आप कई नए फीचर्स का भी उपयोग कर पाएंगे। ओरियो अपडेट आने के बाद आपको पिक्चर इन पिक्चर मोड और लिमिट बैकग्राउंड एप्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं कंपनी का दावा कि बैटरी बैकअप भी पहले से बेहतर होगा और स्टॉक एंडारॉयड में आपको अनचाहे ऐप्स भी नहीं मिलेंगे जिससे कि आप साफ सुथरे और बेहतर ओएस का उपयोग कर पाएंगे।

बेज़ल लेस डिसप्ले पर लॉन्च हुआ ओपो ए79, देखें फुल स्पेसिफिकेशन्स्

गौरतबल है कि एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया फो को स्टॉक एंडरॉयड पर पेश किया है और कंपनी ने इस बाबत पहले ही जानकारी दी थी कि सभी नोकिया फोन को ओरियो अपडेट मिलेंगे। वहीं हाल में एचएमडी ग्लोबल द्वारा अपना सबसे सस्ता एंडरॉयड स्मार्टफोन नोकिया 2 को लॉन्च किया गया है। इस फोन में भी कंपनी ने जल्द ही ओरियो देने की बात कही है। इसके अलावा नोकिया 5 और नोकिया 6 भी जल्दी ही अपडेट होंगे।
जहां तक नोकिया 8 के स्पेसिफिकेशन की बात है तो यह फोन 6000 एल्यूमिनियम यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किया गया है जो आईपी54 सर्टिफाइड है। यह हल्के फुल्के पानी के छींटे और बॉडी पर दाग और धब्बों से बेअसर है। फोन में 5.3-इंच का क्यूएचडी एलसीडी डिसप्ले है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है।

28 को लॉन्च होगा 6जीबी रैम वाला यह बेज़ल लेस स्मार्टफोन

नोकिया 8 में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 2.5गीगाहट्र्ज का कोरयो प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन में आपको 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा जो कार्लजीज़ लेंस के साथ उपलब्ध है। वहीं सेल्फी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है।

दोहरा सिम आधारित नोकिया 8 में आपको डुअल सिम कार्ड स्लॉट मिलेगा। वहीं फोन में 4जी एलटीई के साथ वोएलटीई, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी, वाईफाई और जीपीएस भी दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल में होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,090 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह क्वालकॉम क्विकचार्ज 3.0 सपोर्ट करने में सक्षम है। भारतीय बाजार में यह फोन 36,999 रुपये में उपलब्ध है।

No posts to display