Nokia 9.3 PureView के लॉन्च में फिर से देरी, अब इस दिन आएगा यह पावरफुल फोन

Join Us icon

अगर कहा जाए कि कोरोना वायरस की मार किस कंपनी पर सबसे ज्यादा पड़ी है तो शायद Nokia का नाम सबसे उपर आएगा। कम से कम कंपनी तो ऐसा ही दर्शा रही है। इस साल अप्रैल महीने में खबर आई थी कि एचएमडी ग्लोबल साल के तीसरे क्वॉटर यानि जुलाई से लेकर सितंबर के बीच में अपना पावरफुल फोन Nokia 9.3 PureView लॉन्च करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कोरोना को प्रोडक्शन में देरी की वजह बताया गया। वहीं अब फिर से खबर आई है कि नोकिया फैन्स को इस फोन के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा। ताजा अपडेट के मुताबिक Nokia 9.3 PureView को अब अगले साल यानि 2021 के फर्स्ट हाल्फ में लॉन्च किया जाएगा।

Nokia 9.3 PureView लॉन्च की यह जानकारी नोकिया एन्यू के जरिये सामने आई है। ट्वीट के जरिये बताया गया है कि नोकिया 9.3 प्योरव्यू स्मार्टफोन अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि यहां फोन लॉन्च का कोई फिक्स महीना या तारीख नहीं बताई गई है इसलिए कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है कि फोन मार्च से पहले बाजार में आ जाएगा या फिर इंतजार और भी लंबा होगा। अभी तक यही माना जा रहा था कि दिसंबर में Nokia 9.3 PureView टेक मंच पर दस्तक दे देगा।

Nokia 9 3 PureView launch postponed to h1 2021

लुक व डिजाईन

Nokia 9.3 PureView को लेकर कहा गया है कि यह फोन बेजल लेस डिजाईन पर बनेगा तथा फ्रंट पैनल पर डिसप्ले चारों ओर से किनारों में मिली होगी। फोन में किसी तरह की कोई नॉच नहीं दी जाएगी तथा सेल्फी कैमरे के लिए इसे पंच-होल डिजाईन पर बनाया जाएगा। फोटो में फोन का बैक पैनल पर कर्व्ड नज़र आ रहा है जिसपर राउंट शेप में ​क्वॉड रियर कैमरा सेटअप लगा हुआ है। इस सकुर्लर रिंग के ठीक नीचे फ्लैश लाईट लगी है।

यह भी पढ़ें : लो बजट में लॉन्च हुआ Nokia 2.4 स्मार्टफोन, क्या Xiaomi – Realme जैसी चीनी कंपनियों को दे पाएगा टक्कर

नोकिया 9.3 प्योरव्यू के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। यहां नीचे की ओर वर्टिकल शेप में Nokia की ब्रांडिंग लगाई गई है। इसी तरह फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन नज़र आया है। उम्मीद है कि यह फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ 3.5एमएम जैक भी देखने को मिल सकता है।

यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 9.3 PureView को लेकर कहा गया है कि इस फोन को ओएलईडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार फोन के कैमरा सेटअप में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा जो सैमसंग सेंसर होगा। इसके साथ ही 64 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। नोकिया के इस फोन को भी कार्ल जेसिस लेंस इफेक्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Nokia 9 3 PureView launch postponed to h1 2021

नोकिया 9.3 प्योरव्यू को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि यह फोन 8 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करेगा। बहरहाल इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि शायद नोकिया अपने फोन को एक से अधिक वेरिएंट्स में बाजार में उतारे। फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स या लॉन्च से जुड़ी कोई भी नई जानकारी मिलते ही पाठकों को जल्द सूचित किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here