Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 और Nokia 6.3 के लॉन्च में होगी देरी, जानें कब देंगे बाजार में दस्तक

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/07/Nokia-9-1.jpg

Nokia को लेकर अप्रैल में खबर आई थी कि कंपनी साल के तीसरे क्वॉटर यानि जुलाई से लेकर सितंबर के बीच में अपने तीन पावरफुल फोन Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 और Nokia 6.3 लॉन्च करेगी। इस न्यूज़ के बाद से ही नोकिया फैन्स को फोन लॉन्च का इंतजार था। इंडिया में नोकिया को चीनी मोबाइल कंपनियों के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है। लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि Nokia पसंद करने वाले लोगों को इन स्मार्टफोंस के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

नोकिया पावर यूजर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कपंनी अपने नए स्मार्टफोंस के लॉन्च में देरी कर सकती है। जो स्मार्टफोन पहले साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च होने थे, उन्हें बाजार में आने में अभी थोड़ा और वक्त लग सकता है। कंपनी अलगे महीने से ही Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 और Nokia 6.3 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में थी, लेकिन अब इस योजना को किनारे करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया स्मार्टफोंस में देरी की मुख्य वजह COVID-19 यानि कोरोना वायरस महामारी ही है। इस वायरस की वजह से नोकिया का मालिकान हक रखने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल को अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव करना पड़ा है। रिपोर्ट की मानें तो Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 और Nokia 6.3 स्मार्टफोन अब साल की अंतिम तिमाही यानि अक्टूबर, नवंबर या दिसंबर महीने में ही लॉन्च किए जाएंगे। वहीं लॉन्च की बाबत नोकिया की आधिकारिक अनाउंसमेंट का भी इंतजार किया जा रहा है।

Nokia 9.3 PureView

नोकिया 9.3 प्योरव्यू को लेकर कहा जा रहा है कि यह ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा जो 108 मेगापिक्सल और 64 मेगापिक्सल का कैमरा कॉम्बिनेशन सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट के अनुसार फोन में 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन में 64 मेगापिक्सल का एक और ओआईएस यानि आप्टिकल इमेज स्टेबलाईज़ेशन तकनीक से लैस सेंसर मौजूद रहेगा। वहीं चर्चा है कि फोन में साथ ही टेलीफोटो लेंस, मैक्रो लेंस और डेफ्थ सेंसर भी देखने को मिल सकता है। लीक के अनुसार फोन में 32 मेगापिक्सल या 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

Nokia 9.3 PureView की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार यह फोन एंडरॉयड 10 से लैस होगा और क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट 865 पर रन करेगा। लीक की मानें तो नोकिया 9.3 दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिनमें 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज तथा 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है। नोकिया 9.3 प्योरव्यू में 6.29 इंच की क्यूएचडी+ पीओएलईडी डिसप्ले देखने को मिल सकती है जो 2के रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है।

Nokia 6.3

फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आई रिपोर्ट के अनुसार इस फोन को प्योरडिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। नोकिया 6.3 को 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा तथा फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। हालांकि इस फोन को एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लीक के अनुसार Nokia 6.3 में फिंगरप्रिंट सेंसर साईड पैनल पर दिया जाएगा जो पावर बटन एम्बेडेड होगा।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nokia 6.3 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जो कार्ल जेसिस ब्रांड का ही होगा। फोन के बैक पैनल पर 24 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एक मैक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार नोकिया 6.3 के 3जीबी रैम वाले बेस वेरिएंट की कीमत 249 यूरो हो सकती है।