नोकिया 8 लॉन्च के एक दिन बाद ही लीक हुआ नोकिया 9, 8जीबी रैम से होगा लैस

कल ही नोकिया ब्रांड के तहत एचएमडी ग्लोबल ने कंपनी का अब तक का सबसे हाई स्पेसिफिकेशन्स से लैस फ्लैगशिप एंडरॉयड स्मार्टफोन नोकिया 8 पेश किया है। नोकिया 8 के अंर्तराष्ट्रीय लॉन्च के एक दिन ही आज नोकिया के अगले एंडरॉयड स्मार्टफोन को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई है। ताजा लीक में नोकिया 9 सामनें आया है, जो नोकिया के अब तक पेश किए गए सभी स्मार्टफोन्स में सबसे तेज और बड़ा होगा।
रशियन वेबसाइट पीडीए ने खबर छापते हुए नोकिया के स्मार्टफोन का स्कैच शेयर किया है। इस खबर के साफ कहा गया है कि नोकिया का यह फोन नोकिया 8 से भी बड़ी स्क्रीन से लैस होगा और कंपनी इसके निर्माण कार्य में लगी है। हालांकि कुछ लीक्स में यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी इसे नोकिया 8 के ही दूसरे वर्ज़न के रूप में पेश कर सकती है।
शेयर किए गए स्कैच में नोकिया के इस फोन को बेज़ल लेस दिखाया गया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो बेहद ही कम है। इस फोन के फ्रंट पैनल पर कोई भी बटन नहीं है तथा उपर दाईं तरह फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर डुअल फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। कैमरा सेटअप के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
शाओमी फैन्स के लिए खुशखबरी, दिल्ली-एनसीआर का पहला मी होम हुआ शुरू
अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो लीक के अनुसार यह फोन 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 6जीबी या 8जीबी की रैम पर पेश किया जा सकता है। नोकिया का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करेगा तथा कंपनी इसे आईपी68 रेटिंग के साथ बाजार में उतारेगी। कहा जा रहा है कि नोकिया का यह फोन भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 56,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च होगा।