Nokia C3 हुआ और भी सस्ता, अब सिर्फ 6,999 रुपये में मिलेगा यह शानदार स्मार्टफोन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/08/Nokia-C3-3.jpg

Nokia ने अगस्त महीने में भारतीय बाजार में बड़ा दॉंव खेलते हुए एक साथ 4 नए मोबाइल फोन लॉन्च किए थे। कंपनी ने इंडिया में Nokia 5.3 और Nokia C3 स्मार्टफोन के साथ ही Nokia 125 और Nokia 150 फीचर फोन को बाजार में उतारा था। इन्हीं में से एक Nokia C3 ने लो बजट में एंट्री ली थी जो देश में 7,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। लेकिन अब अपने फैन्स के लिए कंपनी ने इस सस्ते नोकिया सी3 स्मार्टफोन को और भी सस्ता कर दिया है।

कंपनी की ओर से Nokia C3 की कीमत में कटौती की गई है। इस फोन को इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 2 जीबी रैम मैमोरी के साथ 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। नोकिया सी3 के 2 जीबी रैम वेरिएंट को कंपनी द्वारा 7,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है लेकिन अब इस फोन का दाम घटाकर 6,999 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह 8,999 रुपये वाले 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत अब गिर कर 7,999 रुपये हो गई है।

Nokia C3

नोकिया सी3 एक लो बजट फोन है जो नॉचलेस बेजल लैस डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। इस फोन को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1440 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। डिसप्ले के दोनों साईड जहां हल्के बेजल्स मौजूद है वहीं उपर और नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। उपरी हिस्से पर स्पीकर और सेल्फी कैमरा मौजूद है तथा नीचले हिस्से पर Nokia की ब्रांडिंग लगी है।

Nokia C3 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Unisoc SC9863A चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में आईएमजी8322 जीपीयू भी मौजूद है। भारतीय बाजार में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज शामिल है।

यह भी पढ़ें : Micromax ने कबूला In Note 1 स्मार्टफोन नहीं है पूरी तरह ‘Made In India’, फोन निर्माण में चीन का भी है हाथ

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nokia C3 के बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक कैमरा लेंस और एक एलईडी फ्लैश मौजूद है। यह सेटअप पैनल के बीच में वर्टिकल स्टाईल में मौजूद है जिसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Nokia C3 रियल डुअल सिम फोन है जिसमें दो नैनो सिम के साथ ही 400जीबी तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज वाला माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। यह फोन 4जी वोएलटीई के साथ ही 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां नोकिया सी3 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 3,040एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को Nordic Blue और Sand कलर में खरीदा जा सकता है।