- Nokia C300 गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है।
- इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 सीरीज़ चिपसेट मिलेगा।
- नोकिया सी300 को पहले यूएस में लॉन्च किया जा सकता है।
नोकिया ने पिछले साल अपनी ‘सी’ सीरीज़ के तहत दो मोबाइल फोन Nokia C100 और Nokia C200 पेश किए थे। वहीं अब कंपनी इनका नया और अपग्रेडेड वर्ज़न Nokia C300 भी मार्केट में लेकर आ रही है। यह नया नोकिया स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है जहां लॉन्च से पहले ही नोकिया सी300 की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है।
इस लेख में:
नोकिया सी300 की स्पेसिफिकेशन्स
गीकबेंच पर इस मोबाइल को HMD Global Nokia C300 नाम के साथ सर्टिफाइड किया गया है। यहां फोन को 3जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है जो एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ले सकता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की पुष्टि हो गई है जिसकी बेस फ्रीक्वेंसी 1.80गीगाहर्ट्ज़ बताई गई है तथा यह 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक तक की क्लॉक स्पीड सपोर्ट करता है।
Nokia C300 में क्वॉलकॉम चिपसेट देखने को मिलेगा। गीकबेंच पर चिपसेट का मॉडल नंबर तो सामने नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह स्नैपड्रैगन 439 या फिर स्नैपड्रैगन 460 हो सकता है। वहीं बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो नोकिया सी300 को सिंगल-कोर में 306 और मल्टी-कोर में 1164 स्कोर प्राप्त हुआ है। यह भी पढ़ें: Nokia पर भारतीयों का भरोसा है कायम, मोबाइल फोंस की सेल में आया 327% का जबरदस्त उछाल
नोकिया सी12 प्रो
Nokia C12 Pro इंडिया में लॉन्च हुआ ब्रांड का लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसके 2जीबी+64जीबी वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये तथा 3जीबी+64जीबी वेरिएंट का प्राइस 7,499 रुपये है। यह मोबाइल फोन 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले Unisoc 9863A1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है।
नोकिया सी12 प्रो स्मार्टफोन 2GB Virtual RAM टेक्नोलॉजी से लैस है तथा यह एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर चलता है। इसमें 6.3 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर और फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000एमएएच बैटरी दी गई है।
Key Specs
Nokia C12 Pro
Unisoc SC9863A1 | 2 GBProcessor
6.3 inches (16 cm) Display
8 MPRear camera
5 MPSelfie camera
4000 mAh Battery
Best Competitors
Nokia C12 Pro Images





































































