नोकिया ला रहा है डुअल कैमरे वाला फोन, जानकारी हुई लीक

Join Us icon

नोकिया ने कल 3310 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। इसके बाद कंपनी नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 को भारत में लॉन्च करने वाली है। वहीं​ पिछले कुछ माह से नोकिया के कुछ नए डिवाइस की भी जानकारियां लगातार आ रही हैं। इनमें नोकिया 7 और नोकिया 8 प्रमुख है। कल भी इन फोंस के बारे में बहुत बड़ी जानकारी लीक हुई है। इस खबर को नोकिया और एचएमडी के ही एक पूर्व आर्ट डायरेक्टर ने लीक की है।

नोकिया के इन फोंस के फोटोज और वीडियो को प्रमुख टिप्सर इवान ब्लॉस के ट्विटर अकाउंट से ट्विट किया गया है। इस छोटे से क्लिप में स्पष्ट रूप से इस इस स्मार्टफोन को देखा जा सकता है। वीडियो में चार फोन दिखाए गए हैं जिनमें से एक नोकिया 3 और दूसरा नोकिया 5 है लेकिन दो फोन अलग हैं। इनमें से एक फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन का आप डिजाइन देखें तो यह पहले जो नोकिया 8 के लीक आए हैं उससे मिलता जुलता है। ऐसे में आशा है कि यह फोन नोकिया 8 ही हो। वहीं इसमें एक और फोन की झलक देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन नोकिया 7 हो सकता है।

मोटो सी और मोटो सी प्लस लॉन्च, 8-एमपी कैमरा और 4,000 एमएएच बैटरी सपोर्ट

इस वीडियो को जॉर्ज चेवलेयर ल्विस ने अपने लिंग्डइन अकाउंट पर डाला है। यदि जॉर्ज के लिंग्डइन प्रोफाइल को देंखें तो वे 2014 तक नेकिया में हेड ब्रांड फोटोग्राफी के तौर पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा वे एचएमडी ग्लोबल में क्रियेटिव डायरेक्टर के पोस्ट पर भी थे। हालांकि जो फोटो अभी लीक किया गया है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यह फोन अभी भी डेवलपमेंट में है। फाइनल प्रोडक्ट इससे थोड़ा अलग हेगा।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के बारे में आई नई जानकारी, 6.3-इंच स्क्रीन के साथ होगा डुअल रियर कैमरा

हालांकि कुछ भी हो लेकिन यह बात तो साफ हो गई है कि एप्पल और एलजी के बाद सैमसंग और नोकिया जैसे प्लेयर भी दोहरे कैमरे वाले फोन पर कार्य कर रहे हैं। आने वाले दिनों में स्मार्टफोन में दोहरे कैमरे पर जोर होगा।

No posts to display