3,900mAh बैटरी के साथ लिस्ट हुआ Nokia का सस्ता फोन, जानें कब करेगा एंट्री

Join Us icon

कुछ दिन पहले ही नोकिया के दो नए स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हुए थे, जिससे लग रहा था कि साल 2021 के लिए नोकिया ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। वहीं, इन फोन के लिस्ट होने के कुछ दिन बाद ही नोकिया का एक और नया फोन सर्टिफिकेशन साइट पर सामने आया है। दरअसल, मॉडल नंबर TA-1322 के साथ एक नोकिया स्मार्टफोन को यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) की वेबसाइट पर देखा गया है। इसी हैंडसेट को कथित तौर पर एक रूसी प्रमाणन वेबसाइट पर भी देखा गया है। जबकि स्मार्टफोन का नाम अभी बताया नहीं गया है। लेकिन, पहले की रिपोर्टों से पता चलता है कि फोन नोकिया 4.4 या नोकिया 7.3 हो सकता है।

एफसीसी वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार एचएमडी ग्लोबल का यह फोन मॉडल नंबर TA-1322 के साथ आएगा। लिस्टिंग के अनुसार फोन में 3,900mAh बैटरी होगी। साथ ही फोन का स्कैच भी लिस्टिंग में सामने आया है। इस स्कैच में सामने आया है कि फोन के रियर में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल और फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसे भी पढ़ें: अब इंडिया में भी बिकेगा Nokia 2.4 स्मार्टफोन, सिर्फ 10,399 रुपये में शुरू हुई सेल

कुछ दिनों पहले रूसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर TA-1322 मॉडल नंबर वाले एक नोकिया स्मार्टफोन को देखा गया था। एक पुरानी रिपोर्ट में बताया गया था कि यह फोन Nokia 4.4 के रूप में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, 91Mobiles की एक रिपोर्ट इसे Nokia 7.3 का एक वर्जन होगा।

Nokia TA-1322

बता दें कि कुछ समय पहले नोकिया के दो स्मार्टफोन दरअसल सर्टिफिकेशन्स साइट TUV Rheinland पर स्पाॅट किए गए थे। यहां एक फोन का माॅडल नंबर जहां CN110 बताया गया है वहीं दूसरा नोकिया फोन WT340 माॅडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग में दोनों स्मार्टफोंस की बैटरी कैपेसिटी का खुलासा किया गया है। सर्टिफिकेशन्स के अनुसार CN110 माॅडल नंबर वाले स्मार्टफोन में 4,500एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी तथा इसी तरह WT340 माॅडल नंबर वाले स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी के साथ लाॅन्च किया जाएगा। लिस्टिंग के अनुसार ये दोनों नोकिया स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेंगे। इसे भी पढ़ें: Nokia 5.4 हुआ लॉन्च, इसमें है 6 जीबी रैम, 48एमपी क्वॉड कैमरा और 4,000एमएएच बैटरी

गौरतलब है कि Nokia ने इस महीने में Nokia C1 Plus और Nokia 5.3 जैसे स्मार्टफोन जहां टेक मंच पर पेश किए हैं वहीं भारतीय बाजार में भी अपना लो बजट स्मार्टफोन Nokia 2.4 सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। इस साल कोरोना वायरस के चलते नोकिया ब्रांड के बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Nokia 9.3 PureView और Nokia 8.3 लाॅन्च नहीं हो पाए हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here