
Nokia ने पिछले हफ्ते ही भारतीय बाजार में अपना कम कीमत वाला लो बजट स्मार्टफोन Nokia 2.4 लॉन्च किया है। इस फोन को सिर्फ 10,399 रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारा गया है जो इस सेग्मेंट में अन्य ब्रांड्स को टक्कर देगा। नोकिया 2.4 के इंडिया लॉन्च के बाद अब खबर आ रही है कि ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल एक और नए डिवाईस पर काम शुरू कर चुकी है। अभी इस फोन का नाम तो सामने नहीं आया है लेकिन फोन को सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
इस नोकिया फोन को सर्टिफिकेशन्स साइट एफसीसी पर Nokia TA-1333 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के नाम का जिक्र तो नहीं हुआ है लेकिन यहां फोन का रियर डिजाईन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स का ब्यौरा मिला है। इस सर्टिफिकेशन में पता चला है कि नोकिया का यह आगामी स्मार्टफोन 2.4गीगाहर्ट्ज़ बेस फ्रिक्वेंसी वाले वाई-फाई पर काम करेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,800एमएएच तक की बैटरी देखने को मिल सकती है।
Nokia TA-1333 के FCC सर्टिफिकेशन में फोन के बैक पैनल पर डिजाईन दिखाया गया है। इससे पता चला है कि नोकिया के इस आने वाले स्मार्टफोन में भी बैक पैनल पर सर्किल शेप में रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। नोकिया वैसे अपने ज्यादा स्मार्टफोंस में ऐसा ही कैमरा सेटअप दे रही है जिसे Nokia 3.4 और Nokia 5.4 स्मार्टफोन में भी देखा गया है। बहरहाल अभी नोकिया के इस फोन का नाम और अन्य डिटेल्स के सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।
Nokia 2.4
नोकिया 2.4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन को एंडरॉयड 11 रेडी एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट पर रन करता है। यह फोन 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M02 आ रहा है इंडिया, ऑफिशियल वेबसाइट पर हुआ लाईव
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nokia 2.4 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बीच में वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी 5पी लेंस दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का 3पी फ्रंट लेंस सपोर्ट करता है।
Nokia 2.4 रियल डुअल सिम फोन है जो 3.5एमएम जैक, एनएफसी व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। इस फोन में गूगल असिस्टेंट का शार्टकट बटन भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां Nokia 2.4 के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। 4 दिसंबर से नोकिया 2.4 की सेल शॉपिंग साइट अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी शुरू हो जाएगा।



















