अब बिजली से भी चलेगी आपकी Maruti Car, सिंगल चार्ज में मिलेगी 250Km की रेंज, इंडियन कंपनी ने किया कमाल

Join Us icon

Electric Vehicles का क्रेज इंडिया में भी तेजी से बढ़ रहा है। आम जनता इलेक्ट्रिक कार व टूव्हीलर्स की जरूरतों और उनसे होने वाले फायदों को समझने लगी है। लोगों की चाह को समझते हुए पुणे बेस्ड इंडियन कंपनी Northway Motorsport ने भी एक ऐसी किट बाजार में लॉन्च की है जिसे कार के साथ जोड़ने पर वह इलेक्ट्रिक कार में तब्दिल हो जाएगी तथा पेट्रोल, डीजल नहीं बल्कि बिजली से चार्ज होकर चलेगी। नोर्थवे मोटरस्पोर्ट्स ने इस किट को Bhartiya Electric Vehicles EV Kit नाम के साथ लॉन्च किया है जो Maruti Suzuki Swift Dzire को Electric Car में बदल देगी।

Bhartiya Electric Vehicles EV Kit को बीते दिनों जहां प्रोटोटाईप के रूप में पेश किया गया था वहीं अब इस किट को आधिकारिक तौर पर बाजार में उतार दिया गया है। लॉन्च के बाद यह किट देश में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गई है। नोर्थवे मोटरस्पोर्ट्स द्वारा लाई गई यह किट Maruti Suzuki Swift Dzire कार के साथ काम करती है और इसके जरिये मारुति सुज़ुकी डिज़ायर को इलेक्ट्रिक कार बनाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह किट Plug & Play सेटिंग के साथ काम करती है और इसके लिए कार में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करने पड़ेंगे।

Northway Motorsport Bhartiya Electric Vehicles EV Kit Maruti Suzuki Swift Dzire Car

प्राइवेट और कमर्शियल दोनों यूज़ के लिए बनी किट

Northway Motorsport ने अपनी Bhartiya Electric Vehicles EV Kit को दो मॉडल्स में पेश किया है जो प्राइवेट और कमर्शियल दोनों तरह की कार के साथ काम करती है। निजी वाहनों उपयोग के लिए बनाई किट को Drive EZ नाम दिया गया है तथा कमर्शियल यूज़ के लिए इसे Travel EZ किट नाम के साथ बाजार में उतारा गया है। इस कीमत की कीमत 5 से 6 लाख के बजट में फिक्स की गई है तथा कंपनी Drive EZ किट को पहले उपलब्ध कराएगी और Travel EZ किट कुछ समय बाद मार्केट में आएगी। यह भी पढ़ें : Tesla Launch in India : भारत की सड़कों पर फर्राटा भरेंगी टेस्ला की कारें, चार मॉडल को मिली लॉन्च की मंजूरी

5 घंटे में होगी फुल चार्ज

Drive EZ मुख्य तौर पर उन लोगों के लिए डिजाईन की गई है जो अपनी कार का सीमित यूज़ करते हैं तथा ज्यादा रफ रास्तों पर आवाजाही नहीं करते हैं। वहीं दूसरी ओर Travel EZ किट प्रमुखतया उन लोगों के लिए बनाई गई है जिनकी कार दैनिक रूप से बहुत ज्यादा चलती है। इनमें ओला-उबर जैसी टैक्सी सर्विस वाली गाड़ियां शामिल हैं। Drive EZ किट जहां 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी वहीं Travel EZ को फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटों का समय लगेगा।

Northway Motorsport Bhartiya Electric Vehicles EV Kit Maruti Suzuki Swift Dzire Car

कंपनी का दावा है कि Bhartiya Electric Vehicles EV Kit यूजर की Swift Dzire कार की स्पीड भी बरकरार रखेगी। Drive EZ प्राइवेट किट के साथ मारुति सुज़ुकी डिज़ायर कार की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक मिलेगी। वहीं कमर्शियल यूज़ के लिए बनी Travel EZ किट के साथ गाड़ी को 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ाया जा सकेगा। गौरतलब है कि ये किट 2017 और उसके बाद बाजार में आई Swift Dzire के साथ ही काम करेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here