320km की रेंज वाली Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार हो गई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Join Us icon
Citroen eC3 electric car india price Rs 11.50 lakh
Highlights

  • Citroen eC3 की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये है।
  • Citroen eC3 को सिंगल चार्ज पर 320km की रेंज मिलेगी।
  • eC3 में 2 एयरबैग्स और 170mm की ग्राउंड क्लीयरेंस है।

Citroen India अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 EV hatchback को लॉन्च कर दिया है। इंडिया में बैटरी वाली Citroen eC3 की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। वहीं, इसका लुक कंपनी की Citroen C3 पेट्रोल वर्जन की तरह ही है। अगर बात करें C3 hatchback के इलेक्ट्रिक वर्जन की खासियत की तो इसमें 29.2kWh बैटरी पैक मिलता है जो कि 320KM की रेंज देती है। आइए आगे आपको इस कार की पूरी जानकारी के साथ ही इसकी बुकिंग डिटेल को लेकर जानकारी देते हैं।

Citroen eC3 Ev Price

आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस Citroen eC3 की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये है। इसके अलावा देखने में ये कार बिल्कुल अपने पेट्रोल (ICE) पावर्ड वेरिएंट जैसी ही है, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.43 लाख रुपये है। कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर रखी है, जिसके लिए 25,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी। फिलहाल, इसकी बुकिंग देश के 25 शहरों में हो रही है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले दिखी Hyundai Creta EV, लॉन्च होती है करेगी TATA को परेशान

Citroen eC3 Photos

3 प्वाइंट में जानें Citroen eC3 के बारे में सबकुछ

1. Citroen eC3 की मोटर और रेंज: इसमें 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलतका है। वहीं, Citroen eC3 में 29.2kWh का बैटरी पैक है। साथ ही इसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाता है जिसे 57hp की पीक पावर और 143Nm के पीक टॉर्क मिलता है। ईसी3 में 320 किमी की एआरएआई-सर्टिफाइड रेंज प्राप्त होती है और इसमें दो ड्राइविंग मोड ईको और स्टैंडर्ड हैं। इसे भी पढ़ें: Jimny Electric Version लाकर मारुती करने वाली है बड़ा खेला, जानें लॉन्चिंग डेट!

2. Citroen eC3 का इंफोटेनमेंट: eC3 इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10.2 इंच के टचस्क्रीन मिलती है, जिसमें Apple CarPlay और Android Auto, 4 स्पीकर, MyCitroen Connect ऐप के माध्यम से कनेक्टे किया जा सकता है। फ्रेंच ऑटोमेकर बैटरी पैक पर 7 साल/1,40,000 किलोमीटर की वारंटी, इलेक्ट्रिक मोटर पर 5 साल/1,00,000 किलोमीटर की वारंटी और कार पर 3 साल/1,25,000 किलोमीटर की वारंटी भी देगी।

3. Citroen eC3 की स्पीड: कंपनी का दावा है कि eC3 सिर्फ 6.8 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, इस ई-कार की टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटे की मिलती है। ईसी3 डीसी फास्ट चार्जिंग को स्वीकार करता है जो 57 मिनट में वाहन को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here