Nothing Phone (1) स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने शेयर किया फर्स्ट लुक, देखें क्या होगा खास

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

Join Us icon

Nothing ने कुछ दिनों पहले ही कंफर्म किया था कंपनी का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nothing Phone (1) जुलाई महीने की 12 तारीख को लॉन्च किया जाएगा। नथिंग ब्रांड का यह स्मार्टफोन इसी दिन भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। अब लॉन्च से ठीक कुछ दिन पहले कंपनी ने एक परमोशनल पोस्ट शेयर किया है। यह पोस्टर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर शेयर किया गया है। इस पोस्टर में अपकमिंग Nothing Phone (1) स्मार्टफोन की पहली झलक देखने को मिलती है। हालांकि इस पोस्टर में फोन की पुरी झलक नहीं दिखती है लेकिन कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जरूर मिल जाती है।

Nothing Phone (1) का पहला लुक

पोस्टर में देखें तो Nothing Phone (1) स्मार्टफोन की थोड़ा सा डिजाइन सामने आता है। इसमें फोन का मैटल चैसिस देखने को मिलती है। इसमें एंटीना लाइन देखाई दे रही है। इससे हिंट मिलता है कि अपकमिंग Nothing Phone (1) अपर मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। इस फोन का कैमरा मॉड्यूल टॉप कॉर्नर में लेफ्ट साइड दिया गया है। जैसा कि हमने रेंडर इमेज में देखा था।

हालांकि फ़िलहाल यह जानकारी नहीं है कि फ़ोन में कितने कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। रिपोर्ट्स की माने तो Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक कनेक्टर दिए जा सकते हैं। नथिंग फोन को लेकर कंपनी यह पहले ही साफ कर चुकी है कि वह इस फोन का ट्रांसपेरेंट बैक पैनल वाला मॉडल भी लॉन्च करेगी। यह भी पढ़ें : Nothing Phone (1) फ्लैगशिप खूबियों के साथ इस दिन होगा लॉन्च, कीमत भी होगी कम

Nothing Phone (1) स्पेसिफिकेशन्स

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में 6.55-इंच का FHD+ OLED पैनल दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही नथिंग ब्रांड का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। Nothing Phone (1) स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here