Nothing Phone 2a vs OnePlus Nord CE3 5G : इनमें से किसे चुनेंगे आप? पढ़ें कंपैरिजन

Join Us icon

Nothing Phone 2a इंडिया में लॉन्च हो गया है। यह नथिंग ब्रांड द्वारा लाया गया तीसरा स्मार्टफोन है तथा इसका प्राइस 23,999 रुपये से शुरू होता है। बाजार में आते ही इस फोन की टक्कर OnePlus Nord CE3 5G फोन से हो रही है। लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि इस बजट में वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी पर ही भरोसा जताया जाए या फिर नए नथिंग फोन 2ए को आज़माया जाए? ऐसे ही संदेह का समाधान करने के मकसद ने हमने Nothing Phone 2a का OnePlus Nord CE3 5G से कंपैरिजन किया है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

Nothing Phone 2a वेरिएंट Nothing Phone 2a प्राइस OnePlus Nord CE3 5G वेरिएंट OnePlus Nord CE3 5G प्राइस
8GB RAM + 128GB Memory ₹23,999 8GB RAM + 128GB Memory ₹24,999
8GB RAM + 256GB Memory ₹25,999
12GB RAM + 256GB Memory ₹27,999 12GB RAM + 256GB Memory ₹27,999

Nothing Phone (2a) प्राइस

नथिंग फोन 2ए इंडिया में तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। स्मार्टफोन के बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका रेट 23,999 रुपये है। वहीं फोन का दूसरा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 25,999 रुपये है। इसी तरह सबसे बड़ा 12GB RAM + 256GB Storage Nothing Phone (2a) 27,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। फोन को Black और White कलर में खरीदा जा सकेगा।

OnePlus Nord CE3 5G प्राइस

वनप्लस नोर्ड सीई3 5जी फोन इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 26,999 रुपये है। वहीं फोन के दूसरा वेरिएंट 12जीबी रैम मैमोरी के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका रेट 28,999 रुपये है। इस फोन को Aqua Surge और Grey Shimmer कलर में खरीदा जा सकता है।

डिजाइन का कंपैरिजन

Nothing Phone (2a) इमेज

OnePlus Nord CE3 5G इमेज

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स Nothing Phone (2a) OnePlus Nord CE3 5G
स्क्रीन 6.7″ 120Hz Flexible AMOLED 6.7″ 120Hz Fluid AMOLED
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7200 Pro Qualcomm Snapdragon 782G
रैम मैमोरी 12GB RAM + 256GB Storage 12GB RAM + 256GB Storage
बैक कैमरा 50MP+50MP Rear Camera 50MP+8MP+2MP Rear Camera
सेल्फी कैमरा 32MP Front Camera 16MP Front Camera
चार्जिंग तकनीक 45W FlashCharge 80W SUPERVOOC
बैटरी 5,000mAh Battery 5,000mAh Battery

डिस्प्ले

नथिंग फोन 2ए 1084 x 2412 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह पंच-होल स्टाईल वाली स्क्रीन फ्लेक्सिबल एमोलेड पैनल पर बनी है। इस पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 1300निट्स ब्राइटनेस और 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में ​इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जिसे गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन प्राप्त है।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन में भी 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह फ्लेट एमोलेड स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 950निट्स ब्राइटनेस और एचडीआर10+ जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। यह वनप्लस फोन भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक को सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर

Nothing Phone 2a एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो नथिंग ओएस 2.5 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 741,999 Antutu scores प्राप्त कर चुका है।

OnePlus Nord CE 3 5G एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो ऑक्सीजनओएस 13.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 782जी आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.7गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 642एल जीपीयू मौजूद है।

मैमोरी

नथिंग फोन (2ए) 5जी फोन 8जीबी रैम और 12जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल 128जीबी स्टोरेज तथा 256जीबी स्टोरेज पर बिकेगा। Nothing Phone (2a) में 8GB RAM Booster टेक्नोलॉजी मौजूद है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 20जीबी रैम की पावर देती है।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन ने दो मैमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ली है। इसका बेस वेरिएंट 8जीबी रैम + 128जीबी सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज दी गई है।

कैमरा

Nothing Phone (2a) डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मौजूद है। वहीं सेल्फी खींचने और रील्स बनाने के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें OIS और EIS जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

OnePlus Nord CE3 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें एफ/1.9 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर ​मौजूद है। यह फोन ओआईएस और पीडीएएफ जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी व चार्जिंग

पावर बैकअप के लिए नथिंग फोन 2ए 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। ब्रांड की मानें तो यह फोन 23 मिनट में 0 से 50% तक तथा 59 मिनट में फुल 100 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह मोबाइल 80वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ 16 मिनट चार्जिंग पर लगाने के बाद 60 प्रतिशत से अधिक चार्ज हो सकता है।

5जी बैंड्स

नथिंग फोन 2ए स्मार्टफोन 13 5G Bands सपोर्ट करता है। इसमें n1, n3, n5, n7, n8, n20, n28, n38, n40, n41, n66, n77, n78 5जी बैंड्स मौजूद हैं।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन में 9 5G Bands मिलते हैं। यह स्मार्टफोन n1/n3/n5/n8/n28A/n40/n41/n77/n78 5जी बैंड्स सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here