FREE में मिलेगा लॉन्च होने वाला Nothing Phone (3), कंपनी ने दिया मौका – आपको करना होगा ये काम!

Join Us icon

Nothing ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर एलान किया था कि उसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone (3) जुलाई 2025 में लॉन्च होगा। वहीं, कंपनी के CEO कार्ल पेई का कहना है कि यह फोन Nothing का पहला असल फ्लैगशिप डिवाइस होगा। इसके अलावा Phone (3) में नया प्रीमियम डिज़ाइन, ताकतवर इंटरनल हार्डवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित स्मार्ट सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। लेकिन, अब कंपनी इस फोन के लॉन्च से पहले ऐसा ऑफर लेकर आई है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, Nothing ने अपने फैन्स के लिए एक खास मौका पेश किया है, जिसके तहत कोई भी Phone (3) को मुफ्त में जीतने का शानदार मौका हासिल कर सकता है।

Nothing Phone (3) को मुफ्त में जीतने का मौका

Nothing ने अपने ऑफिशियल कम्युनिटी प्लेटफॉर्म पर एक अनोखे गिवअवे की घोषणा की है जिसका नाम है “Create Your Phone (3)”। लॉन्च से पहले शुरू किए गए इस क्रिएटिव कैंपेन के तहत कंपनी अपने फैन्स को आमंत्रित कर रही है कि वे अपनी कल्पना के अनुसार यह दिखाएं कि Nothing Phone (3) कैसा होना चाहिए।

Nothing Phone (3a) Price Leak
Nothing Phone (3a) Price Leak

जैसा कि नाम से साफ है, इस गिवअवे में हिस्सा लेने वालों को खुद का Phone (3) कॉन्सेप्ट डिजाइन करना होगा। इसके बाद Nothing उस एंट्री को चुनेगी जो सबसे ज्यादा क्रिएटिव और ओरिजनल होगी, और विजेता को मिलेगा Nothing Phone (3) एकदम मुफ्त!

कैसे लें हिस्सा?

  1. सबसे पहले अपने Phone (3) का कॉन्सेप्ट तैयार करें अब चाहे वह डिजिटल आर्ट, 3D रेंडर, हाथ से बनाया गया स्केच, या फिर AI-जनरेटेड डिजाइन हो।
  2. इस कॉन्सेप्ट को Nothing कम्युनिटी थ्रेड पर पोस्ट करें, जिसका टाइटल है – “Create Your Phone (3) – Giveaway Post”।
  3. एंट्री सबमिट करने के बाद, आपको उस गिवअवे पोस्ट को लाइक भी करना होगा ताकि आपकी भागीदारी कंफर्म हो सके

ध्यान रहे एंट्री भेजने की आखिरी तारीख है सोमवार, 30 जून, शाम 6 बजे BST (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे)। वहीं, ध्यान देने वाली बात यह भी है कि विजेता का चयन रैंडमली किया जाएगा। इसलिए गिवअवे में हिस्सा लेने से पहले सभी टर्म्स और कंडीशंस ध्यान से पढ़ लें। अगर आपकी कल्पना सबसे हटकर हुई, तो  बिना एक पैसा खर्च किए Nothing Phone (3) आपका हो जाएगा।

Nothing Phone (3) में क्या होगा खास

Nothing ने अब तक अपने अपकमिंग फ्लैगशिप Phone (3) के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक और रिपोर्ट्स इस डिवाइस को लेकर काफी कुछ इशारा कर रही हैं। माना जा रहा है कि यह फोन Snapdragon 8s Gen 4 या शायद Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के साथ आ सकता है, जो इसे Phone (2) (Snapdragon 8+ Gen 1, जुलाई 2023) की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड बना देगा।

इसके अलावा Phone (3) में 6.7-इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले क्वालिटी और स्मूदनेस के मामले में यह यूजर्स को एक प्रीमियम अनुभव देने वाला है।

कैमरा सेक्शन में भी इस बार कुछ नया देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें पहली बार पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होगा, जो दूर की फोटोग्राफी के लिए शानदार साबित हो सकता है। फ्रंट कैमरा 32MP या फिर 50MP का हो सकता है।

Nothing Phone (3) में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 50W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Nothing Phone (3) की संभावित कीमत

Nothing ने संकेत दिया था कि ग्लोबल मार्केट में Phone (3) की कीमत लगभग 800 यूरो हो सकती है, जो भारतीय करेंसी में करीब ₹90,500 के आस-पास बैठती है। हालांकि, भारत में यह कीमत 55,000 से 65,000 रुपये के बीच हो सकती है, जिससे यह फ्लैगशिप सेगमेंट में एक कॉम्पिटिटिव चॉइस बन सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here