इस प्राइस रेंज में आएगा Nothing Phone (3), खुद Carl Pei ने किया खुलासा

Join Us icon

Highlights

  • Phone (3) में प्रीमियम मटेरियल, बड़े परफॉर्मेंस अपग्रेड और बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है।
  • Carl Pei ने Android Show I/O Edition में Nothing की डिजाइन-प्राथमिक सोच और कम्युनिटी-ड्रिवन डेवलेपमेंट को उजागर किया।
  • Nothing Phone (2) की भारत में शुरुआती कीमत ₹44,999 थी। तुलना करें तो Nothing Phone (3) की कीमत फ्लैगशिप-ग्रेड बताई जा रही है।

Nothing Phone (3) को Q3 2025 (जुलाई-सितंबर तिमाही) में लॉन्च किया जाना कन्फर्म किया गया है और कंपनी धीरे-धीरे इसके टीज़र शेयर करना शुरू कर चुकी है। पिछले हफ्ते Nothing के X (Twitter) हैंडल पर ‘3’ नंबर पोस्ट किया गया था, जो Phone (3) के सस्पेंस को बढ़ाने की ओर इशारा करता है। अब, कंपनी के CEO Carl Pei ने Android के ऑफिशियल YouTube चैनल पर एक वीडियो के जरिए इसकी संभावित कीमत और कुछ प्रमुख जानकारियां साझा की हैं। उन्होंने इसे कंपनी का “पहला सच्चा फ्लैगशिप” बताया है।

Nothing Phone (3) ग्लोबल प्राइस रेंज और डिटेल्स

  • Android Show I/O Edition में Nothing की डिजाइन-प्राथमिक सोच और कम्युनिटी-ड्रिवन अप्रोच पर बात करते हुए Carl Pei ने बताया कि Phone (3) इस समर (गर्मी) में लॉन्च हो रहा है।

  • चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने इस फोन की कीमत करीब 800 पाउंड (लगभग ₹90,000) बताई है। तुलना करें तो Nothing Phone (2) भारत में ₹44,999 की शुरुआती कीमत पर आया था। यानी, इस बार कीमत पूरी तरह फ्लैगशिप लेवल की है।
  • Pei का कहना है कि Phone (3) में “प्रीमियम मटेरियल” का इस्तेमाल होगा, जिसमें टाइटेनियम फ्रेम और आगे-पीछे एडवांस्ड ग्लास शामिल हो सकता है।
  • उन्होंने यह भी दावा किया कि फोन में “बड़े परफॉर्मेंस अपग्रेड्स” मिलेंगे, जो संभवतः Snapdragon 8 Elite या MediaTek Dimensity 9400+ जैसे हाई-एंड चिपसेट के रूप में आ सकते हैं।
  • सॉफ्टवेयर भी एक बड़ा फोकस एरिया रहेगा। कंपनी बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस देने पर काम कर रही है, जिसमें UI में बदलाव, Essential Space में नए फीचर्स, AI-पावर्ड क्षमताएं और कैमरा एक्सपीरियंस में बड़ा सुधार शामिल हो सकता है।
  • 91mobiles को दिए एक अलग इंटरव्यू में Nothing के को-फाउंडर Akis Evengelidis ने कहा कि Phone (3) एक “ब्रेकथ्रू एक्सपीरियंस” देगा।

Nothing का विजन और फिलॉसफी पर Carl Pei का बयान

  • Carl Pei ने बताया कि Nothing पिछले एक दशक में स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कदम जमाने वाली इकलौती कंपनी है।
    उन्होंने कहा कि ब्रांड की प्राथमिकता ऐसा डिजाइन है जो इमोशन, क्रिएटिविटी और ओरिजिनैलिटी को दर्शाए।
  • उन्होंने करीब 2 लाख की मजबूत Nothing कम्युनिटी की भी तारीफ की, जो प्रोडक्ट रोडमैप तय करने में अहम भूमिका निभाती है।
  • सॉफ्टवेयर के बारे में उन्होंने दोहराया कि Nothing का लक्ष्य AI को Nothing OS में native तौर पर इंटीग्रेट करना है, न कि एक बाद में जोड़े गए फीचर के रूप में। AI को यूज़र का “teammate” बनाया जाएगा, जो उसकी जरूरतों को सीखकर उसके अनुसार काम करेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here