20 रुपये में डाउनलोड कर सकते हैं पूरी फिल्म, जानें कैसे

Join Us icon

हर किसी खास मौके पर गूगल का डूडल विश्व के हर कोने के लोगों को अपने अंदाज़ के विश करता है लेकिन इस क्रिसमस के मौके पर गूगल की ओर से उसके चाहने वालों के लिये एक खास तोहफा दिया गया है। गूगल ने आॅनलाईन मूवी ​स्ट्रिमिंग को बेहद शानदार आॅफर लॉन्च किया है जिससे आप घर बैठे नई फ़िल्म मामूली से भुगतान के सा​थ देख सकते हैं।

किसेंजर डिवाइस से अपने पार्टनर को भेज सकते है किस

गूगल ने ऑनलाइन मूवी स्ट्रिमिंग के तहत गूगल प्ले मूवीज़ में महज 20 रुपये में किराए पर कोई भी एक मूवी देखने की सुविधा दी है। गूगल के इस इस ऑफर के तहत बॉलीवुड तथा हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ-साथ न्यू रीलीज़ फ़िल्में भी शामिल की गई है। इस आॅफर के तहत हैरी पॉटर, मिन्यन्स, आईस ऐज़, स्टार वॉर, एक्स-मैन, फाइंडिंग डॉरी, द जंगल बुक, सुल्तान, की एंड का, बाजीराव मस्तानी, कैप्टन अमेरिका सिविल वॉर, जूटोपिया जैसी मेगाहिट मूवीज़ देखी जा सकती हैं।

google-play 91Mobiles

गूगल का यह आॅफर 23 जनवरी 2017 तक चलेगा जिसका लाभ उठाने के लिए आपको प्ले स्टोर में जाकर मूवीज़ सेक्शन में अपनी पसंदीदा फ़िल्म चुननी होगी। फिर 20 रुपये के भुगतान के बाद आपको गूगल की ओर से प्रोमोकोड दिया जाएगा, जिसे फिल करने के बाद इस आॅफर का लाभ उठा सकते हैं।
याद रहें कि यह प्रोमोकोड सिर्फ एक बार एक ही मूवी के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है।

आज से सेल के लिए उपलब्ध है नुबिया का 5,000 एमएएच बैटरी वाला और 6जीबी रैम वाला फोन

इसी के साथ गूगल की ओर से ब्लॉकबस्टर्स फोर 25 नाम से भी एक आॅफर चलाया जा रहा है जिसमें आप 25 रुपये के भुगतान के साथ लिस्ट की गई किसी भी मूवी को अपने एंडरॉयड डिवाइस पर देख सकते हैं।

No posts to display