5,000 एमएएच बैटरी वाले नुबिया एन1 का 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Join Us icon

दिसंबर 2016 में नुबिया ने भारतीय बाज़ार में एन1 एंडरॉयड फोन उतारा गया था। अपने इसी स्मार्टफोन को अपग्रेड करते हुए कंपनी की ओर से अब इस फोन का नया वेरिएंट पेश किया गया है। नुबिया एन1 के इस वेरिएंट में 64जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह फोन आगामी 8फरवरी से शॉपिंग साइट अमेज़न पर 12,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

लावा ने लॉन्च किया भारत का पहला 4जी फीचर फोन, जिसमें होगी लाइफटाइम जियो कॉलिंग फ्री

नुबिया एन1 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में भी आपको 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी10 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही माली टी860 जीपीयू है। फोन में 64जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ 3जीबी रैम मैमोरी मौजूद है। इसका एक मॉडल 32जीबी का है और इकसे साथ भी 3जीबी रैम मैमोरी उपलब्ण है।

nubia-n1 91mobiles

नुबिया एन1 नुबिया यूआई 4.0 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है। इसके साथ ही फोन में आपको स्प्लिट स्क्रीन जैसे फीचर भी देखने को मिलेंगे।

सबसे ताकतवर फोन लॉन्च की तैयारी में है एचटीसी, जिसमें होगी 6जीबी रैम

नुबिया एन1 में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट और बैक कैमरा है। वहीं इस फोन में भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में भी आप 4जी का लाभ ले सकते हैं। वहीं सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि इस फोन मे आप जीएसएम के साथ सीडीएमए नेटवर्क का भी उपयोग कर सकते हैं।

लॉन्च के पहले ही हुआवई पी10 और पी10 प्लस के कीमत का हुआ खुलासा

चार्जिंग व डाटा के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी उपलब्ध है। यह फोन 8 फरवरी से ब्लैक और गोल्ड ह्यू कलर में अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

No posts to display