नुबिया ने लॉन्च किया स्पेशल फोन जिसमें है 6जीबी रैम

Join Us icon

टेक कंपनी नुबिया ने आज भारत में अपनी ज़ेड सीरीज़ के हिट डिवाईस ज़ेड17 के दूसरे वर्ज़न ज़ेड17 मिनी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से यह फोन 21,499 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है, जो 15 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

जियो से भी बंपर आॅफर लेकर आई है यह कंपनी

नुबिया ज़ेड17 मिनी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को 1920×1080 पिक्सल रेज्लयूशन वाली 5.2-इंच की फुलएचडी​ डिसप्ले पर पेश किया गया है, जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन नुबिया 4.0 यूआई आधारित एंडरॉयड मार्शमैलो पर लॉन्च किया गया है जो आॅक्टा-कोर क्वालकॉम 653 चिपसेट पर रन करता है।

nubia-z17-mini-1

कंपनी की ओर से इस फोन को 6जीबी की शक्तिशाली रैम पर पेश किया गया है। वहीं फोन की इंटरनल मैमोरी 128जीबी की है ​जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 200जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर जहां 13-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैमरा मौजूद है।

25 सितंबर को लॉन्च होगा सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1, सैमसंग गैलेक्सी एस8 को मिलेगी टक्कर

नुबिया ज़ेड 17 मिनी के इस लिमिटेड एडिशन को कंपनी ने आॅरा ब्लू कलर में पेश किया है जो वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे बेसिक कनेक्टिीविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए 2,950एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को कल से अमेज़न इंडिया पर खरीदा जा सकता है।

No posts to display