
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद में एक अनोखे तरह के कार्ड को लॉन्च किया है। इस कार्ड को पीएम मोदी वन नेशन-वन कार्ड के नाम से लॉन्च किया है। यह कार्ड सभी प्रकार की पेमेंट करने में सहायता करेगा। इतना ही नहीं इसकी और भी कई खासियत हैं, जिनके बारे में आपको आगे हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे।
इसे नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) नाम दिया गया है। पीएम मोदी ने सोमवार को इस कार्ड को लॉन्च करते समय खुशी जाहिर की और इसके होने वाले फायदे के बारे में भी लोगों को बताया।
पीएम मोदी ने कहा, “एनसीएमसी कार्ड रुए पेमेंट सिस्टम पर काम करेगा। कई बार हमारे पास मेट्रो, बस या ट्रेन या टोल और पार्किंग के पैसे देने के लिए नगद नहीं होता। इस समस्या को दूर करने के लिए एक स्वचालित किराया संग्रह प्रणाली एनसीएमसी तैयार की गई है.”
‘एक राष्ट्र, एक कार्ड’का सपना हुआ साकार। स्वदेश निर्मित नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) का PM @narendramodi ने किया शुभारंभ। https://t.co/YFcBYIBoa5 #TransformingIndia pic.twitter.com/KO5oG2wSmh
— #TransformingIndia (@transform_ind) March 5, 2019
आइए जानते हैं इसकी खास बातें
केंद्र सरकार के अधिकारियों के मुताबिक सभी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड में एक खास फीचर जोड़ा जाएगा। इस फीचर के जरिए टिकट काउंटर की पीओएस मशीन पर कार्ड को उपयोग करने के अलावा आप मेट्रो रेल स्मार्ट कार्ड के तौर पर भी इनका उपयोग कर पाएंगे।
अब बैंक जो भी नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे उनमे नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड फीचर होगा। यह किसी और वॉलेट की तरह ही काम करेगा। फिलहाल यह अहमदाबद में काम करेगा और धीरे-धीरे दूसरे राज्यों के लिए भी जारी किया जाएगा।
कैशलेस इकनॉमी बनाने में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शन पर जोर दे रही है। कुछ साल पहले कंपनी ने भीम ऐप को पेश किया था। वहीं, समय-समय पर सरकार इस ओर लोगों को इसके फायदे गिनाती रहती है।
बता दें कि वन नेशन-वन कार्ड भारत से पहले सिंगापुर, लंदन, पेरिस, सिडनी, पर्थ और मेलबर्न जैसे शहरों में इस तरह के कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कार्ड की मदद से लोगों को लंबी कतार से निजात मिल सकेगी। टिकट काउंटरों पर खड़े न होकर कहीं भी इसी कार्ड से पेमेंट हो जाया करेगी।


















