पीएम मोदी ने पेश किया वन नेशन वन कार्ड, आम जनता को मिलेंगे ये फायदे

Join Us icon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद में एक अनोखे तरह के कार्ड को लॉन्च किया है। इस कार्ड को पीएम मोदी वन नेशन-वन कार्ड के नाम से लॉन्च किया है। यह कार्ड सभी प्रकार की पेमेंट करने में सहायता करेगा। इतना ही नहीं इसकी और भी कई खासियत हैं, जिनके बारे में आपको आगे हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे।

इसे नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) नाम दिया गया है। पीएम मोदी ने सोमवार को इस कार्ड को लॉन्च करते समय खुशी जाहिर की और इसके होने वाले फायदे के बारे में भी लोगों को बताया।

पीएम मोदी ने कहा, “एनसीएमसी कार्ड रुए पेमेंट सिस्टम पर काम करेगा। कई बार हमारे पास मेट्रो, बस या ट्रेन या टोल और पार्किंग के पैसे देने के लिए नगद नहीं होता। इस समस्या को दूर करने के लिए एक स्वचालित किराया संग्रह प्रणाली एनसीएमसी तैयार की गई है.”

आइए जानते हैं इसकी खास बातें

केंद्र सरकार के अधिकारियों के मुताबिक सभी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड में एक खास फीचर जोड़ा जाएगा। इस फीचर के जरिए टिकट काउंटर की पीओएस मशीन पर कार्ड को उपयोग करने के अलावा आप मेट्रो रेल स्मार्ट कार्ड के तौर पर भी इनका उपयोग कर पाएंगे।

अब बैंक जो भी नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे उनमे नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड फीचर होगा। यह किसी और वॉलेट की तरह ही काम करेगा। फिलहाल यह अहमदाबद में काम करेगा और धीरे-धीरे दूसरे राज्यों के लिए भी जारी किया जाएगा।

कैशलेस इकनॉमी बनाने में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शन पर जोर दे रही है। कुछ साल पहले कंपनी ने भीम ऐप को पेश किया था। वहीं, समय-समय पर सरकार इस ओर लोगों को इसके फायदे गिनाती रहती है।

बता दें कि वन नेशन-वन कार्ड भारत से पहले सिंगापुर, लंदन, पेरिस, सिडनी, पर्थ और मेलबर्न जैसे शहरों में इस तरह के कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कार्ड की मदद से लोगों को लंबी कतार से निजात मिल सकेगी। टिकट काउंटरों पर खड़े न होकर कहीं भी इसी कार्ड से पेमेंट हो जाया करेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here