OnePlus कंपनी कर रही अपने नए मोबाइल पर काम, देखें ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स वाला यह फोन किस नाम से होगा लॉन्च

Join Us icon

OnePlus ने पिछले महीने ही टेक मार्केट मंच पर अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro पेश किया था जो 12GB RAM, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट, ​32MP Selfies Camera और 80W SuperVOOC की ताकत से लैस होकर आया था। यह फोन चीन में सेल के लिए उपलब्ध है और मार्च में इंडिया में भी एंट्री ले लेगा। लेकिन वनप्लस 10 प्रो के भारत आने से पहले ही इस सीरीज़ के एक और मोबाइल फोन की जानकारी सामने आई है जो OnePlus 10 के रूप में बेहद जल्द लॉन्च हो सकता है।

वनप्लस का यह आगामी स्मार्टफोन दरअसल OnePlus Oscar कोडनेम के साथ सामने आया है जो कंपनी की नंबर सीरीज़ में लॉन्च किया जाएगा। टिपस्टर योगेश बरार के जरिये सामने आई जानकारी के अनुसार यह वनप्लस फोन साल 2022 की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल, मई या जून में टेक मंच पर दस्तक देगा और यह स्मार्टफोन OnePlus 10 नाम के साथ लॉन्च हो सकता है। फिलहाल इस फोन का सिर्फ कोडनेम ही सामने आया है लेकिन उम्मीद है कि बेहद जल्द इस स्मार्टफोन की अन्य डिटेल्स पर से भी पर्दा उठ जाएगा।

OnePlus 10 might launch with Oscar codename in q2 2022 specs price leaked
OnePlus 10 Pro

OnePlus 10 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस 10 प्रो के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 6.7 इंच की पंच-होल 2के फ्ल्यूड एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश और 480हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। फोन की स्क्रीन इन​-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है तथा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड है। Video : वनप्लस का सबसे महंगा OnePlus 10 Pro बेंड टेस्ट में हुआ फेल, प्रीमियम स्मार्टफोन के हो गए दो टुकड़े

OnePlus 10 Pro एंडरॉयड 12 आधारित कलरओएस 12.1 पर लॉन्च हुआ है और क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट पर रन करता है। यह स्मार्टफोन 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 storage से लैस है। पावर बैकअप के लिए इस फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है जो 80W SuperVOOC fast charging तकनीक के साथ ही 50W AirVOOC wireless charging और रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करता है।

OnePlus 10 might launch with Oscar codename in q2 2022 specs price leaked
OnePlus 10 Pro

इस वनप्लस फोन में hasselblad lens का यूज़ किया गया है। OnePlus 10 Pro के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 8 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here