यह होगा 2025 में Oneplus का सबसे दमदार फोन, कैमरा डिटेल हुई लीक

Join Us icon

OnePlus अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 पर काम कर रहा है, जिसे अक्टूबर 2025 में सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले कुछ समय से इस फोन को लेकर रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनमें इसके कैमरा सेटअप में 200MP पेरिस्कोप कैमरा दिए जाने की बात कही गई थी। हालांकि, अब टिप्स्टर Digital Chat Station की नई लीक में बताया गया है कि फोन के कैमरा फीचर्स अभी फाइनल नहीं हुए हैं और कई विकल्पों पर टेस्टिंग चल रही है। आइए, डिवाइस से जुड़ी डिटेल्स जानते हैं।

OnePlus 15 कैमरा स्पेसिफिकेशन (लीक)

  • Digital Chat Station के अनुसार, OnePlus SM8850 मॉडल (संभावित OnePlus 15) के लिए कंपनी फिलहाल एक ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप की टेस्टिंग कर रही है।
  • इस सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा के लिए दो ऑप्शन पर टेस्टिंग हो रही है जिसमें एक स्टैंडर्ड लार्ज सेंसर और दूसरा अल्ट्रा-लार्ज सेंसर शामिल हैं।
  • कैमरा के दूसरे लेंस के लिए 50MP अल्ट्रा-वाइड मिलने की जानकारी दी गई है। इसके साथ 50MP टेलीफोटो लेंस, जिसमें करीब 3x ऑप्टिकल जूम दिया जा सकता है। जूम लेंस के लिए स्मॉल व मीडियम साइज के पेरिस्कोप सेंसर का ट्रायल चल रहा है।
  • इन सभी कैमरा कॉम्बिनेशन्स का A/B टेस्टिंग के जरिए मूल्यांकन किया जा रहा है ताकि सबसे बेहतर कैमरा सेटअप चुना जा सके।

OnePlus 15 अन्य डिटेल्स (संभावित)

  • साल 2019 आए वनप्लस 7 प्रो के बाद से ब्रांड लगातार कर्व्ड 2K डिस्प्ले दे रहा है, लेकिन OnePlus 15 में इस बार 1.5K रिजॉल्यूशन वाली फ्लैट स्क्रीन दी जा सकती है। यह बदलाव ब्रांड के डिस्प्ले डिजाइन में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
  • इसके अलावा OnePlus 15 के रियर पैनल डिजाइन में भी बदलाव की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसका बैक लुक काफी हद तक iPhone जैसा फ्लैट और प्रीमियम बनाया जा सकता है।
  • अभी तक की जानकारी के अनुसार बैटरी को लेकर ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि OnePlus 15 में 6500mAh से ज्यादा की बैटरी दी जा सकती है। इस तगड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए ब्रांड करीब 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट प्रदान कर सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here