स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 प्रोसेसर, 6.78-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है OnePlus 15, लीक में सामने आई डिटेल्स

Join Us icon
Highlights

  • OnePlus अपने नंबर सीरीज के सक्सेसर पर काम कर रहा है।
  • बताया जा रहा है कि यह फोन पूरी तरह नए डिजाइन के साथ आएगा।
  • OnePlus 15 में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट और ट्रिपल कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं।

OnePlus 13 फ्लैगशिप को पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था और इस साल जनवरी में इसे ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया गया है। हाल ही में इस लाइनअप को OnePlus 13T (भारत में OnePlus 13s) के साथ विस्तार दिया गया है। वहीं, अब ताजा जानकारी के अनुसार ब्रांड इसके सक्सेसर OnePlus 15 पर काम कर रहा है। बता दें कि एशियाई देशों में ‘4’ अंक को अशुभ माना जाता है, इसलिए OnePlus 14 को स्किप किया जा सकता है। आइए, आगे आगामी फोन की लीक डिटेल्स जानते हैं।

OnePlus 15 स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • Weibo पर DigitalChatStation ने बिना फोन का नाम लिए इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशंस लीक किए हैं।
  • माना जा रहा है कि यह फोन OnePlus 13 का उत्तराधिकारी OnePlus 15 हो सकता है।

OnePlus-15-specs

  • टिप्स्टर के अनुसार, यह फ्लैगशिप फोन हल्के वजन और मिनिमलिस्टिक डिजाइन के साथ आएगा। इसका मतलब है कि OnePlus अब अपने पुराने बड़े सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल से आगे बढ़ सकता है।
  • OnePlus 15 में 6.78-इंच की 1.5K LTPO फ्लैट स्क्रीन दी जा सकती है। यह OnePlus 13 की 2K स्क्रीन के मुकाबले एक बड़ा डाउनग्रेड माना जा रहा है।
  • इस डिस्प्ले में लार्ज-रेडियस कॉर्नर डिजाइन होगा और इसमें एडवांस्ड LIPO पैकेजिंग प्रोसेस का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे स्क्रीन के बजेल्स काफी पतले हो सकते हैं।
  • इसके इंडस्ट्रियल डिजाइन (ID) को लेकर कहा जा रहा है कि यह फ्रंट से बिल्कुल सिमेट्रिकल होगा, यानी कुछ-कुछ iPhone Pro सीरीज जैसा लुक देगा।
  • OnePlus 15 में SM8850 SoC चिपसेट दिया जा सकता है, जो कि Snapdragon 8 Elite 2 हो सकता है।
  • फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा शामिल होगा।
  • एक अन्य टिप्स्टर Smart Pikachu के मुताबिक, कैमरा सेटअप में 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। यह OnePlus 13 में दिए गए 50MP 3x टेलीफोटो लेंस की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है।

अब तक आई जानकारी शुरुआती है, इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि इसको थोड़ी सावधानी के साथ लें और अधिक ठोस जानकारियों का इंतजार करें। वही, ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus 15 इसी साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है, ठीक उसी समय के आसपास जब इसके पिछले मॉडल को पेश किया गया था। याद दिला दें कि OnePlus 13 को भारत में ₹69,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।


OnePlus 13 Price
Rs. 69,997
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here