
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 7T को भारत में लॉन्च किया है। वहीं, सामने आ चुका है कि कंपनी इसके ‘प्रो’ वेरिएंट को 10 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी इस साल OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन्स को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। वहीं, अब साल 2020 में आने वाले OnePlus 8 के बारे में पहली बार जानकारी सामने आई है।
डिवाइस की फोटो ऑनलाइन लीक्स द्वारा जारी की गई है। तस्वीर से OnePlus 8 स्मार्टफोन की पहली झलक सामने आई है। इस नए फ्लैगशिप डिवाइस की फोटो से इसके डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है।
अगर बात करें रेंडर्स की तो इसमें स्मार्टफोन का ऊपरी आधा हिस्सा दिख रहा है। इसका फ्रंट और बैक पैनल फोटो में दिखाया गया है। स्मार्टफोन के डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं। डिवाइस के फ्रंट पैनल पर टॉप बैजल भी बहुत कम कर दिए गए हैं, जैसे OnePlus 7 Pro में देखने को मिले थे।
हालांकि, ये रेंडर हैं और ऐसी स्थिति में ओरिजनल प्रॉडक्ट इससे थोड़ा अलग हो सकता है। स्क्रीन के दोनों ही ओर कर्व्ड डिस्प्ले दिख रहा है। हालांकि, यह Vivo Nex 3 के ‘वॉटरफॉल’ डिस्प्ले कर्व जैसा नहीं है।
पांच होल डिसप्ले
OnePlus 8 को में सबसे बड़ा बदलाव डिसप्ले में दिखाई दे रहा है। इस बार कंपनी पोन में किसी प्रकार का नॉच दिखाई नहीं दे रहा है। इस बार कंपनी अपने अपकमिंग फोन में पंच होल डिसप्ले का इस्तेमाल करेगी। हालांकि, इससे कंपनी OnePlus 7 Pro में इसमें पॉप-अप कैमरा मकैनिज्म देकर फुल व्यू स्क्रीन दे चुकी है। इसलिए उम्मीद थी कि अपकमिंग OnePlus 8 में भी पॉप-अप कैमरा होगा।
OnePlus 8 स्मार्टफोन में यह पंच होल टॉप लेफ्ट साइड दिखाई दे रहा है। जैसा इस साल लॉन्च हुए कुछ मिडरेंज स्मार्टफोन्स में भी देखने को मिल चुका है। हालांकि, OnePlus 8 में भी रियर कैमरा सेटअप इस साल लॉन्च हुए OnePlus 7 Pro जैसा ही दिख रहा है। इस हैंडसेट में रियर पैनल पर वर्टिकल ट्रिपल कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है।




















