OnePlus 9, OnePlus 9R, और OnePlus 8T जल्द हो सकते हैं बंद, जानें क्या है कारण

Join Us icon

OnePlus 9RT के इंडिया लॉन्च को लेकर काफी समय से लीक व जानकारी सामने आ रही है। वहीं, ऐसा लग रहा है कि कंपनी भी इस डिवाइस के इंडिया लॉन्च की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं, यह फोन इंडिया से पहले चीन में इस साल October में Snapdragon 888 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ था। वहीं, अब टिप्सटर Yogesh Brar को डिस्ट्रीब्यूशन चैनल से जनकारी मिली है कंपनी OnePlus 9RT के इंडिया लॉन्च के बाद OnePlus 9, OnePlus 9R और OnePlus 8T को डिस्कंटीन्यू कर सकती है। इस जानकारी के सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही देश में हैंडसेट को पेश कर सकती है इसलिए मौजूदा फोन को बंद करना चाहती है।

OnePlus 9RT

इसके अलावा योगेश का कहना है कि OnePlus ने अचानक से OnePlus 9R, OnePlus 9 और OnePlus 8T फोन की कीमतों को विभिन्न पोर्टलों पर बैंक छूट और कूपन के साथ कम कर दिया। ऐसा प्रतीत होता है कि ब्रांड OnePlus 9RT India के लॉन्च से पहले मौजूदा लाइनअप का अधिक से अधिक स्टॉक खाली करना चाहता है। इसे भी पढ़ें: OnePlus 10 pro स्मार्टफोन का प्रोमो वीडियो हुआ लीक, जानें कब होगा लॉन्च और खूबियां

OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus RT स्मार्टफोन में 6.6-इंच का FHD+ Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9, मैक्सिमम ब्राइटनेस 1300 nits और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वनप्लस का यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। वनप्लस का यह फोन चीन में तीन वेरिएंट – 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में लॉन्च किया गया था। इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord 2 CE स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को आई नई जानकारी, जानें कब होंगी एंट्री

लेटेस्ट वीडियो

कैमरा की बात करें तो OnePlus RT स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा दिया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 16 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन में डुअल LED फ्लैश दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए 16-मेगापिक्सल Sony IMX471 कैमरा लेंस दिया है। यह कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। वनप्लस के इस फोन में 4,500mAh डुअल सेल बैटरी दी है जो 65W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here