OnePlus 9R और OnePlus 9 स्मार्टफोन की सेल आज से, जानें कीमत और ऑफर्स

Join Us icon

OnePlus ने भारत में पिछले महीने अपनी OnePlus 9 सीरीज़ को लॉन्च किया था। इस सीरीज़ के तीन स्मार्टफ़ोन OnePlus 9R, OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को दमदार फ़ीचर्स के साथ पेश किया गया था। कंपनी ने सबसे पहले OnePlus 9 Pro स्मार्टफ़ोन को सेल पर उपलब्ध करवाया था। अब OnePlus 9 और OnePlus 9R स्मार्टफोन आज 14 अप्रैल को पहली बार बिक्री के लिए आएंगे। दोनों स्मार्टफोन की सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट OnePlus.in पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। कंपनी ने OnePlus 9 स्मार्टफोन को FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 888 चिपसेट, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया है। वहीं OnePlus 9R स्मार्टफोन को 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 870 SoC, और 65W फास्ट चार्ज के साथ पेश किया है।

OnePlus 9R और OnePlus 9: कीमत और ऑफस

OnePlus 9R स्मार्टफोन को भारत में 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।यह स्मार्टफोन OnePlus 9 सीरीज का सबसे अफोर्डेबल फोन है, जिसे दो वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन का 12GB रैम वेरिएंट 43,999 रुपये का है। OnePlus 9R स्मार्टफोन को कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Oppo A35 स्मार्टफोन 13 MP ट्रिपल रियर कैमरा और Helio P35 के साथ लॉन्च, जानें खूबियां

OnePlus 9 के कीमत की बात करें तो इसका 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 54,999 रुपये है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन एस्ट्रल ब्लैक, आर्कटिक स्काई और विंटर मिस्ट में आता है।

OnePlus 9 vs OnePlus 9 Pro camera battery display Specifications Features price comparison

 

 

Oneplus 9R और OnePlus 9 दोनों स्मार्टफोन 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सेल पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। अमेजन से इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए प्राइम मेंबरशिप तो OnePlus.in से खरीदने के लिए Red Cable Club मेंबर होना ज़रूरी होगा। अमेजन पर SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर Oneplus 9R पर 2000 रुपये और OnePlus 9 पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं OnePlus.in पर SBI कार्ड पर मिल रहे ऑफर के साथ American Express के कार्ड पर दस प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें क्या हैं नई कीमत

OnePlus 9R : स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 9R स्मार्टफोन में 6.55-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वनप्लस के इस फोन को Snapdragon 870 चिपसेट के साथ 12GB तक की रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। OnePlus 9R स्मार्टफोन को Android 11 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूआई OxygenOS के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया गया है। OnePlus 9R स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का मुख्य कैमरा 48MP का है, जिसके साथ 16MP का वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो लेंस और 5MP मोनो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

OnePlus 9 : स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 9 स्मार्टफोन में भी 6.55 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वालकॉम का फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 दिया है, जो 12GB तक की रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। OnePlus 9 स्मार्टफोन के बैक में Hasselblas ब्रांड के कैमरा सेंसर दिए गए हैं। फोन के बैक में 48MP का प्राइमेरी कैमरा और 50MP वाइड एंगल लेंस और 2MP मोनो लेंस दिया है। सेल्फी के इसमें का 16MP का कैमरा दिया है। OnePlus 9 स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी और 65T फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here