OnePlus ने अक्टूबर में होम मार्केट चीन में OnePlus 9 सीरीज के लेटेस्ट OnePlus 9RT स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R को लॉन्च किया था। वनप्लस ने तब OnePlus 9RT स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की थी। पॉपुलर टिपस्टर Max Jambor ने एक ट्वीट कर दावा किया था कि OnePlus 9RT स्मार्टफोन भारत में 16 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। अब उन्होंने एक और ट्वीट कर जानकारी दी है कि वनप्लस के इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च में अभी और वक्त लगेगा।
खबरों की माने तो वनप्लस का यह स्मार्टफोन भारत में OnePlus RT नाम से एंट्री कर सकता है। हालांकि इस फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स चीन में लॉन्च हुए OnePlus 9RT जैसे ही होंगे। वनप्लस का यह स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के सपोर्ट पेज और OnePlus Care ऐप में लिस्ट किया जा चुका है। इसके साथ ही वनप्लस का यह फोन BIS सर्टिफिकेशन पर भी स्पॉट किया जा चुका है।
Unfortunately many of you from