OnePlus RT India Price लॉन्च से पहले ही लीक, जानें क्या होगी 8GB RAM और 6GB RAM वेरिएंट्स की कीमत

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/10/OnePlus-9-RT.jpg

OnePlus RT बीते कई दिनों के टेक जगत की सुर्खियों में छाया हुआ है। यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus 9RT का ही इंडियन वर्ज़न बताया जा रहा है जो बेहद जल्द भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। कंपनी ने हालांकि अभी फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन चर्चा है कि इसी महीने यानी दिसंबर में वनप्लस आरटी भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। वहीं आज फोन के बाजार में आने से पहले ही OnePlus RT India Price लीक के जरिये सामने आ गया है।

OnePlus RT India Price

वनप्लस आरटी स्मार्टफोन के इंडियन प्राइस की जानकारी द मोबाइल इंडियन वेबसाइट के जरिये सामने आई है। वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि यह वनप्लस फोन इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की ही स्टोरेज दिए जाने की जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट की मानें तो इंडिया में OnePlus RT का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 34,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का भारतीय दाम 39,999 रुपये बताया गया है। वेबसाइट रिपोर्ट में इस बात का भी अंदेशा जताया गया है कि वनप्लस आरटी का 8 जीबी रैम मॉडल 37,999 रुपये में भी देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। यह भी पढ़ें : Exclusive: 44MP Selfie कैमरे के साथ इस महीने इंडिया आ रहा Vivo V23e 5G, इन खूबियों से होगा लैस

OnePlus RT की स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस आरटी चीन में लॉन्च हुए वनप्लस 9आरटी का ही इंडियन वर्ज़न बताया जा रहा है। इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल 6.62-इंच की पंच-होल डिसप्ले पर सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह वनप्लस फोन क्वॉलकॉम के ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 888 पर रन करता है। चीन में इस फोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स766 सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए OnePlus 9RT में 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65वॉट व्रैप चार्ज 65टी तकनीक से लैस है।