Oppo A53s 5G या फिर Realme 8 5G, जानें 15 हजार में कौन सा 5G फोन है बेस्ट

Join Us icon

5G फोन चाह रखने वालों के लिए पिछला महीना काफी अच्छा रहा। 15 हजार रुपये से कम के बजट में दो 5G Smartphone लॉन्च किए गए। इनमें से एक है Realme 8 5G और दूसरा है Oppo A53s 5G। दोनों फोन के प्राइस में सिर्फ 9 रुपये का अंतर है। Realme 8 5G, 14,999 रुपये का है जबकि Oppo A53s को कंपनी ने 14,990 रुपये में लॉन्च किया है। ऐसे में सवाल यही है कि कौन सा फोन लेना फायदेमंद है? तो चलिए एक छोटा सा कम्पैरिजन कर लेते हैं और देख लेते हैं कि कौन सा सौदा अच्छा बैठ रहा है।

डिजाइन

oppo-a53s
डिजान की बात करें तो दोनों फोन लगभग एक जैसे हैं। पॉलिकार्बोनेट की बॉडी है और स्क्वायर शेप में कैमरा दिया गाय है। वहीं साइड में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। साइज भी लगभग बराबर ही है। Realme 8 5G रियलमी 8 5जी जहां 162.5 एमएम का है। वहीं Oppo A53s 5G 5जी की लंबाई 164 एमएम है। इसी तरह चौड़ाई और मोटाई में भी ज्यादा का अंतर नहीं है। वजन में ओपो थोड़ा भारी है। यह ए53एस 189.6 ग्राम है, वहीं रियलमी 8जीबी 185 ग्राम का है। इसे भी पढ़ेंः Vivo V21 5G फोन में है रूचि तो जरूर जानें इस फोन की 4 खूबी और 4 खामी

एक अंतर कैमरे के फ्लैश में मिलेगा। रियलमी 8 5जी में जहां फ्लैश कैमरे के नीचे दिया गया है। वहीं ओपो ए53एस 5जी में उपर में कैमरे के साथ में मिलता है। रियलमी के फोन में आपको डियर टू लीम की ब्रांडिंग भी मिलेगी। कुल मिलाकर यहां किसी को आगे या पीछे नहीं कहा जा सकता।

डिसप्ले

Realme 8 5G
Oppo A53s 5G में 6.5 इंच की स्क्रीन है। कंपनी ने एचडी + रिज़ोल्यूशन का उपयोग किया है जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आत है। यह फोन 480 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ेंः OPPO F19 vs Samsung Galaxy M31: जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी

Realme 8 5G में भी 6.5 इंच की ही LCD डिस्प्ले है लेकिन कंपनी ने 1080+ पिक्सल रेजल्यूशन का उपयोग किया है। वहीं फोन का स्क्रीन रिफ्रेशन रेट भी 90Hz है और यह 600 निट्स ब्राइटनेश को सपोर्ट करता है।

कुल मिलाकर देखें तो रियलमी 85जी कहीं ज्यादा बेहतर साबित होता है।

कैमरा

Realme 8 5G
Oppo A53s 5G में ट्रिपल रियर कैमरा है जो 13 MP प्राइमरी, 2 MP मैक्रो और 2 MP डेप्थ सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए आपको फ्रंट में 8 MP का कैमरा मौजूद है।

Realme 8 5G में भी ट्रिपल रियर कैमरा ही है लेकिन प्राइमेरी सेंसर 48 MP का है। इसके अलावा ब्लैक एंड वाइड और एक मैक्रो कैमरा उपलब्ध है। हालांकि कंपनी ने पिक्सल की जानकारी नहीं दी है लेकिन 2 MP का ही हो सकता है। सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा है। इसे भी पढ़ेंः Vivo V21 5G Vs Realme X7 5G: एक नजर में देखें किसमें कितना है दम

कैमरा सेग्मेंट में भी रियलमी ही आगे नजर आता है।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

oppo-a53s
दोनों फोन MediaTek Dimensity 700 SoC पर काम करते हैं। यह 7nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर बना चिपसेट है। इसमें चार Cortex-A76 CPU कोर, चार Cortex-A55 CPU कोर और मालि-G57 MC2 GPU दिया गया है। रैम में अंतर है।

OPPO A53s 5G को इंडिया में दो वेरिएंट 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज और 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज में पेश किया है।

Realme 8 5G को दो मैमोरी वेरिएंट 4 GB रैम के साथ 128 GB मैमोरी और 8 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है।

मैमोरी के मामले में कहा जा सकता है कि ओपो ए53एस आगे निकल जाता है।

दोनों फोन एंडरॉयड 11 पर काम करते है ऐसे में किसी को आगे या पीछे नहीं कहा जा सकता।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Oppo A53s 5G में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है कंपनी ने 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Realme 8 5G को भी 5000 mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। यह फोन 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर देखें तो डिसप्ले कैमरा और बैटरी के मामले में रियलमी 8 आगे नजर आता है। वहीं सिर्फ मैमोरी में ओपो ए53एस बाजी मारता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि रियलमी 8 5जी बेस्ट च्वाइस है। यदि आप परफॉर्मेंस चाहते हैं तो ज्यादा रैम की वजह से ओपो अच्छा कहा जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here