मात्र 13,999 रुपये में लॉन्च हुआ OPPO A5x 5G, इसमें है 6000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले और मिलिट्री ग्रेड बॉडी

Join Us icon
Highlights

  • फोन में 6000mAh बैटरी + 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है।
  • यह Dimensity 6300 चिपसेट और Android 15 आधारित है।
  • लॉन्च ऑफर के तहत 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

ओप्पो ने भारत में अपना नया मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन Oppo A5x 5G लॉन्च किया है। जो पिछले साल के A3x 5G का अपग्रेड वर्जन है। इसमें प्रमुख बदलाव इसकी नई MIL-STD-810H सर्टिफाइड बॉडी, IP65 वाटर/डस्ट रेसिस्टेंस तकनीक और बड़ी 6000mAh बैटरी है। जो इसे पुराने मॉडल से और मजबूत और बढ़िया बनाती है। आइए, आगे मोबाइल की खूबियां, कीमत और ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OPPO A5x 5G कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स

  • OPPO A5x 5G को मात्र 13,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। यह केवल एक 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरियंट में मिलेगा।
  • फोन के लिए ग्राहकों को Midnight Blue और Laser White जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे।
  • फोन की बिक्री आने वाले 25 मई से शुरू होगी। यह डिवाइस Amazon, Flipkart, OPPO Store और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।
  • लॉन्च ऑफर की बात करें तो नए ओप्पो फोन पर यूजर्स 1,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 3 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं। यह (SBI, IDFC FIRST Bank, Bank of Baroda, Federal Bank, DBS Bank) पर लागू होगा।

OPPO A5x 5G Price, Availability and Offers

OPPO A5x 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: OPPO A5x 5G में 6.67-इंच की HD+ LCD स्क्रीन दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। जिससे बाहर तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखती है।
  • चिपसेट: फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ 4GB LPDDR4X RAM है, जिसे 4GB तक वर्चुअल तकनीक से बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी  कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा: कैमरा की बात करें तो इसमें 32MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे बेसिक फोटोग्राफी और सोशल मीडिया अपलोड के लिए अच्छे हैं। UI में कैमरा मोड्स जैसे AI सीन रिकग्निशन, पोट्रेट मोड और नाइट मोड शामिल हैं।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य: फोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 के साथ आता है, जो क्लियर, फास्ट और पावर-एफिशिएंट अनुभव देता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

OPPO A5x 5G में क्या है नया

  • OPPO A5x 5G को पहले से दमदार बनाने के लिए ब्रांड ने मिलिट्री ग्रेड 360° आर्मर बॉडी दी है। इसमें reinforced ग्लास और हाई-स्ट्रेंथ अलॉय फ्रेम के साथ 160 प्रतिशत ज्यादा इम्पैक्ट रेजिस्टेंस मिलता है।
  • पानी और धूल से बचाव के लिए IP65 रेटिंग दी है। जो पहले की तुलना में बेहतर डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन है।
  • बैटरी के मामले में नया डिवाइस 6000mAh बैटरी के साथ आता है ब्रांड का दावा है कि इसकी बैटरी हेल्थ 5 साल (1700 चार्ज साइकल तक) 80% बनी रहती है।
  • इस शानदार बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है। जो केवल 21 मिनट में 30% और 84 मिनट में फुल चार्ज देती है।

विकल्प

अगर इस नए मोबाइल के विकल्प की बात करें तो realme C75 5G, vivo Y19 5G और iQOO Z10x अच्छे विकल्प हो सकता है इन तीनों फोंस की प्राइस भी 14,000 रुपये के अंदर है हालांकि iQOO फोन में अपग्रेड Dimensity 7300 चिप मिल जाता है। साथ ही कैमरा और बैटरी के मामले में भी यह अच्छा ऑप्शन है। वहीं, वीवो और रियलमी समान चिपसेट के साथ आते हैं। इसलिए यह भी इस रेंज में अच्छे ऑप्शंस हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here