
OPPO को लेकर कुछ दिनों पहले कहा गया था कि कंपनी अपनी ‘एफ सीरीज़’ के नए स्मार्टफोंस पर काम शुरू कर चुकी है जिसके तहत OPPO F19 और OPPO F19 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। लीक में बताया गया था इन मोबाइल फोंस को फरवरी महीने में टेक मंच पर पेश कर दिया जाएगा। लेकिन अब 91मोबाइल्स को एक्सक्सूलिव जानकारी मिली है जिसके अनुसार ओपो एफ19 सीरीज़ साल 2021 के अगले महीने यानि मार्च में लॉन्च होगी और जल्द ही इंडियन मार्केट में भी पेश कर दी जाएगी।
91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि ओपो अपनी नेक्स्ट ‘एफ सीरीज़’ पर तेजी से काम कर रही है और सीरीज़ के तहत OPPO F19 और OPPO F19 Pro स्मार्टफोन अगले महीने यानि मार्च में लॉन्च कर दिए जाएंगे। इसी महीने में ये दोनों स्मार्टफोन इंडियन मार्केट और इंटरनेशनल मार्केट में कदम रखेंगे। एफ19 सीरीज़ के साथ ही एक और जानकारी प्राप्त हुई है जिसके अनुसार कंपनी OPPO F21 सीरीज़ की भी योजना बना रही है जिसे साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।
OPPO F17 Pro
मौजूद ओपो एफ17 प्रो की बात करें तो इस फोन को कंपनी की ओर से 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। एफ17 प्रो की स्क्रीन 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है जो शानदार विजुअल क्वॉलिटी प्रदान करती है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत का है। यह भी पढ़ें : Nokia 5.4 स्मार्टफोन 10 फरवरी को होगा इंडिया में लॉन्च, Nokia 3.4 की भी होगी साथ में एंट्री
ओपो एफ17 प्रो को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो कलरओएस 7.2 के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी95 चिपसेट दिया गया है। इंडिया में ओपो एफ17 प्रो को 8 जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
OPPO F17 Pro डुअल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच होल में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी मौजूद है। वहीं बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2एम मोनो लेंस मौजूद है। यह भी पढ़ें : iPhone जैसे कैमरा के साथ आ रहा OPPO Find X3 Pro, लॉन्च से पहले लीक हुई अहम जानकारी
ओपो एफ17 प्रो को कंपनी की ओर से 4,015एमएएच पावर वाली बड़ी बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा है। यह स्मार्टफोन 30वॉट VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 टेक्नोलॉजी से लैस है जो कंपनी के दावे के अनुसार 53 मिनट में ही फोन को फुल चार्ज कर सकती है। OPPO F17 Pro इस वक्त इंडियन मार्केट में 21,490 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।